Vastu Tips: पति-पत्नी एक दूसरे से करने लगेंगे नफरत अगर बेडरूम में ये 6 गलतियां, टूटकर कांच की तरह बिखर जाएगा रिश्ता

Vastu Tips: अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल और बेहतर बनाना चाहते हैं तो वास्तु शास्त्र में कुछ गलतियों के बारे में बताया गया है जिन्हें आपको हर कीमत पर करने से बचना चाहिए. आज इस आर्टिकल में हम आपको इन्हीं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | August 31, 2025 5:09 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर हमें एक सुखद और समृद्ध जीवन की तलाश हैं तो इसमें बताये गए नियमों का पालन हमें बिना किसी गलती किये करना चाहिए. वहीं, जब इन नियमों को हम अनजाने में भी नजरअंदाज कर देते हैं तो इसका काफी बुरा असर हमारे जीवन में देखने को मिल सकता है. हमारे वास्तु शास्त्र में शादीशुदा जिंदगी को भी खुशहाल और बैलेंस्ड बनाये रखने के तरीके बताये गए हैं क्योंकि हर किसी की यह चाहत होती है. हर कपल की यह इच्छा होती है कि उनके बीच प्यार, समझदारी और अपनापन भी बनी रहे. लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातें भी रिश्तों में दूरियां पैदा कर देती हैं. हैरानी की बात यह है कि इसका कारण हमेशा आपके बीच की समझ या बातचीत की कमी नहीं होती, बल्कि घर के बेडरूम में मौजूद कुछ वास्तु दोष भी आपकी शादीशुदा जिंदगी की सबसे बड़ी दुश्मन बन सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम की सही दिशा और उसमें रखी चीजों का सीधा असर शादीशुदा जीवन की खुशियों पर पड़ता है. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें बेडरूम में करने से आपको बचना चाहिए.

गलत दिशा में रखा बिस्तर

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम में बिस्तर की दिशा को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है. अगर बिस्तर उत्तर या पश्चिम दिशा में रखा है, तो इससे पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव और कलह बढ़ने की संभावना रहती है. जानकारों के अनुसार बिस्तर को हमेशा दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए क्योंकि इसे सबसे ज्यादा शुभ माना गया है. यह दिशा रिश्तों में स्टेबिलिटी और भरोसा बनाए रखता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें चुपचाप कर रही हैं आपकी तिजोरी खाली, बन रही गरीबी और दरिद्रता का कारण

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में इन 6 पौधों को लगाने से कभी नहीं होगी पैसों की कमी, सुख-समृद्धि के लिए जरूर लगाएं

टूटा या चरमराता हुआ पलंग

वास्तु के जानकारों के अनुसार अगर आपका पलंग टूटा हुआ है या उस पर लेटने से आवाज आती है, तो यह भी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का कारण बनता है. टूटा पलंग निगेटिव एनर्जी को अत्त्रक्ट करता है और शादीशुदा जीवन में इन्सिक्युरिटी की भावना पैदा करता है. वास्तु के अनुसार, बिस्तर हमेशा मजबूत और साफ-सुथरा होना चाहिए.

गलत जगह पर लगा आईना

बेडरूम में आईना होना आम बात है, लेकिन अगर आईना बिस्तर के ठीक सामने है और उसमें सोते हुए आपकी परछाई दिखाई देती है, तो यह बेहद अशुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच गलतफहमियां और झगड़े बढ़ सकते हैं. बेहतर होगा कि आईने को ढककर रखें या उसे ऐसी जगह लगाएं जहां बिस्तर की परछाई न दिखे.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर पर किस दिन और किस दिशा में लगाना चाहिए अपराजिता का पौधा? वास्तु शास्त्र से जानें सही तरीका

बेडरूम में टीवी और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स

कई लोग बेडरूम में टीवी, लैपटॉप या मोबाइल चार्जिंग जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रखते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, यह आदत शादीशुदा जीवन की नजदीकियों को खत्म करती है. बेडरूम का माहौल शांत और सुकून देने वाला होना चाहिए, लेकिन इन गैजेट्स की वजह से रिश्तों में दूरी और बातचीत की कमी आने लगती है. अगर आप अपने बेडरूम में इस तरह की कोई भी चीज रखते हैं तो आपको बिना देरी किये इन्हें वहां से बाहर निकाल देना चाहिए.

नेगेटिव तस्वीरें और डेकोरेशन

वास्तु के जानकारों के अनुसार बेडरूम में भगवान की तस्वीरें, युद्ध की तस्वीरें, रोते हुए बच्चे या उदासी भरे पेंटिंग्स कभी नहीं लगाने चाहिए. इस तरह की चीजें नेगेटिविटी को बढ़ावा देते हैं और पति-पत्नी के बीच तनाव को भी पैदा करते हैं. इनकी जगह पर आपको खुशहाल कपल्स की तस्वीर या सुंदर नेचर से जुड़ी पेंटिंग्स लगानी चाहिए. इन तस्वीरों को लगाने से रिश्तों में प्यार और मेल बढ़ाता है.

बिस्तर के नीचे न रखें ये चीजें

अक्सर लोग बेड के नीचे पुराने कपड़े, टूटे-फूटे सामान या बेकार का कबाड़ रख देते हैं. वास्तु शास्त्र में इसे शादीशुदा जीवन का सबसे बड़ा दोष माना गया है. यह आदत न केवल पॉजिटिव एनर्जी को जीवन में आने से रोकती है, बल्कि रिश्तों में भारीपन और तनाव भी लाती है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: दरवाजे पर नींबू-मिर्च टांगने के पीछे छिपे हैं कई चौंकाने वाले रहस्य, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.