Aloo Bukhara Recipes: आलूबुखारे से बनाइए ये 5 स्वादिष्ट और हेल्दी चीजें, मिलेगा कमाल का खट्टा-मीठा स्वाद 

Aloo Bukhara Recipes: अगर आप सोच रहे हैं कि आलूबुखारे से क्या-क्या बनाया जा सकता है, तो इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी जो हर मौसम में बनाई जा सकती हैं.

By Prerna | November 9, 2025 1:09 PM

Aloo Bukhara Recipes: आलूबुखारा यानी प्लम एक खट्टा-मीठा फल है जो स्वाद और सेहत दोनों में बेहतरीन माना जाता है. इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह पाचन को सुधारने, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और स्किन को ग्लो देने में मदद करता है. अगर आप सोच रहे हैं कि आलूबुखारे से क्या-क्या बनाया जा सकता है, तो इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी जो हर मौसम में बनाई जा सकती हैं.

आलूबुखारा की चटनी कैसे बनाई जाती है?

आलूबुखारा की चटनी खट्टे-मीठे स्वाद की होती है. इसे उबले आलूबुखारे, गुड़, लाल मिर्च पाउडर, अदरक और थोड़ा नमक मिलाकर बनाया जाता है. इसे पराठे, पूरी या स्नैक्स के साथ खाया जा सकता है.

क्या आलूबुखारा का जैम बनाया जा सकता है?

इस जैम को बनाने के लिए आलूबुखारा, चीनी और नींबू रस को धीमी आंच पर तब तक पकाया जाता है जब तक यह गाढ़ा न हो जाए. यह टोस्ट, पराठे या पैनकेक के साथ बहुत स्वादिष्ट लगता है.

आलूबुखारा शरबत कैसे तैयार होता है?

शरबत बनाने के लिए उबले हुए आलूबुखारे का गूदा, चीनी, नींबू रस और ठंडा पानी मिलाकर ब्लेंड करें. गर्मी के मौसम में यह बहुत स्वादिष्ट लगता है. यह शरीर को ठंडक देता है और एनर्जी भी बढ़ाता है.

क्या आलूबुखारा का अचार भी बनाया जा सकता है?

हां, कच्चे या थोड़े सख्त आलूबुखारे में नमक, लाल मिर्च, सौंफ और सरसों का तेल डालकर अचार तैयार किया जा सकता है. यह खट्टा-तीखा स्वाद देता है और कई हफ्तों तक स्टोर किया जा सकता है.

आलूबुखारा की चटपटी सब्जी कैसे बनती है?

सब्जी बनाने के लिए थोड़े पके आलूबुखारे को तेल में जीरा, अदरक, हल्दी, नमक, गुड़ और लाल मिर्च के साथ पकाएं. यह दाल-चावल या रोटी के साथ परोसने के लिए एक अनोखी डिश बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Matar Pulao Recipe: हरी मटर से बनाएं लाजवाब पुलाव, सर्दियों में मेहमानों के लिए परफेक्ट डिश

यह भी पढ़ें: Sonth Ke Laddu Recipe: सर्दी भगाएं, सेहत बढ़ाएं! स्वादिष्ट सोंठ के लड्डू को घर पर बनाएं

यह भी पढ़ें: Banaras Special Hing Ki Kachori Recipe: बनारस से सीधे आपके किचन तक, हींग की कचौरी का असली स्वाद अब बनाएं घर पर