Fruit Salad Recipe: कम समय में तैयार करें टेस्टी फ्रूट सलाद, जानिए आसान रेसिपी

Fruit Salad Recipe: अगर आप भी सलाद खाना पसंद करते हैं तो आप घर पर आसानी से फ्रूट सलाद को बना सकते हैं. आइए जानते इस आर्टिकल से फ्रूट सलाद की रेसिपी.

By Sweta Vaidya | November 7, 2025 2:26 PM

Fruit Salad Recipe: कई बार ज्यादा तेल और मसाले से बना खाना खाकर मन ऊब जाता है और कुछ हल्का खाने की चाहत होती है. अगर आप भी कुछ ऐसी रेसिपी ढूंढ रहे हैं जो जल्दी से बन जाए और जिसमें ज्यादा मसालों का इस्तेमाल नहीं किया गया हो तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आप आसानी से फ्रूट सलाद को बना सकते हैं. आप इस रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते में बना सकते हैं. इस रेसिपी को आप झटपट तैयार करके सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं फ्रूट सलाद को बनाने का तरीका. 

फ्रूट सलाद बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • सेब- 1 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • केला- 1 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • अंगूर- 1 कप
  • पपीता- आधा छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • अनार के दाने- आधा कप
  • स्ट्रॉबेरी- 4 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ 
  • अमरूद- 1 छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  • कीवी- 1
  • नमक- स्वादानुसार 
  • काला नमक- चुटकीभर 
  • काली मिर्च का पाउडर- आधा चम्मच 
  • शहद या चीनी- आधा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 बड़ा चम्मच
  • पुदीने के पत्ते- 5-6 

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल

फ्रूट सलाद को कैसे तैयार करें?

  • फ्रूट सलाद बनाने के लिए आप सबसे पहले फलों को धो लें और छोटे टुकड़ों में काट लें. अब आप सभी फलों को एक बर्तन में डालें. 
  • अब आप फलों के ऊपर नींबू का रस डालें. इसे आप अच्छे से मिला लें. इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च का पाउडर को मिला दें. इसमें चुटकीभर काला नमक को भी मिला दें. 
  • आप इसमें आधा चम्मच चीनी या शहद डाल दें. सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. 
  • अब ताजे पुदीने के पत्तों को धो लें और इसे बारीक काट लें. इसे आप फलों के ऊपर डाल दें. आपका फ्रूट सलाद तैयार है. इसे आप तुरंत सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच