Aamrud Ki Chutney Recipe Jharkhand Style: थोड़ी मीठी, थोड़ी तीखी, जानिए झारखंडी अमरूद की स्वादिष्ट चटनी की रेसिपी

Aamrud Ki Chutney Recipe Jharkhand Style: यह चटनी अमरूद की प्राकृतिक मिठास, हरी मिर्च की हल्की तीख़ापन और धनिये की ताज़गी से भरी होती है. इसमें भुने जीरे और काला नमक का तड़का स्वाद को और भी ज़ायकेदार बना देता है. यह चटनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि झारखंड की मिट्टी, उसके देसी खानपान और लोक-स्वाद की झलक भी देती है.

By Prerna | December 9, 2025 8:18 AM

Aamrud Ki Chutney Recipe Jharkhand Style: झारखंडी अमरूद की चटनी झारखंड के घरों में बनने वाली एक पारंपरिक, देसी और बेहद स्वादिष्ट चटनी है. यह चटनी अमरूद की प्राकृतिक मिठास, हरी मिर्च की हल्की तीख़ापन और धनिये की ताज़गी से भरी होती है. इसमें भुने जीरे और काला नमक का तड़का स्वाद को और भी ज़ायकेदार बना देता है. यह चटनी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि झारखंड की मिट्टी, उसके देसी खानपान और लोक-स्वाद की झलक भी देती है. इसे रोटी, पराठा, चावल-दाल, लिट्टी या किसी भी स्नैक के साथ परोसा जा सकता है. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप झारखंडी अमरूद की चटनी बन सकते हैं. 

झारखंडी अमरूद की चटनी बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

  • पका हुआ अमरूद – 2 मध्यम
  • हरी मिर्च – 2
  • लहसुन – 3–4 कलियां 
  • हरा धनिया – 1 छोटी मुट्ठी
  • नींबू का रस – 1–2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • चीनी/गुड़ – ½ से 1 चम्मच 
  • काला नमक – 1 चुटकी
  • भुना जीरा पाउडर – ½ चम्मच

अमरूद को कैसे काटें?

अमरूद को अच्छी तरह धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. बीज ज़्यादा सख़्त हों तो हटा सकते हैं, लेकिन झारखंडी स्टाइल में आमतौर पर बीज रहने दिए जाते हैं ताकि स्वाद और टेक्सचर दोनों आए.

चटनी पीसने का सही तरीका क्या होता है?

  • मिक्सर में अमरूद, हरी मिर्च, लहसुन और धनिया डालें.
  • नमक, काला नमक और भुना जीरा भी डालें.
  • 1–2 चम्मच पानी डालकर दरदरी पेस्ट बनाएं.
  • अंत में नींबू का रस डालकर एक बार और चला दें.

चटनी का स्वाद कैसा होना चाहिए?

झारखंडी अमरूद चटनी हल्की मीठी, खट्टी और थोड़ी तीखी होती है. इसमें अमरूद की नैचुरल खुशबू बहुत गज़ब लगती है.

क्या इस चटनी में मीठा डालना जरूरी होता है?

नहीं, मीठा वैकल्पिक है. लेकिन थोड़ा गुड़/चीनी डालने से स्वाद संतुलित और झारखंडी फ्लेवर जैसा बनता है.

क्या इस चटनी को बिना मिक्सर के बनाया जा सकता है?

हां, सिलबट्टे पर भी बहुत बढ़िया स्वाद आता है यही असली देसी/झारखंडी तरीका है.

यह भी पढ़ें: Winter Special Gajar Matar Soup: सर्दियों की सेहत का राज, चखिए ये क्रीमी और स्वाद से भरपूर गाजर–मटर का हेल्दी सूप

यह भी पढ़ें: Winter Special Morning Drink: सर्दियों की सुबह को बनाइए ताजगी से भरपूर, ट्राई कीजिए ये 5 हेल्दी ड्रिंक