Trending Lipstick Shades For Karwa Chauth: करवा चौथ पर ट्राई करें ये वाइब्रेंट और ग्लॉसी लिपस्टिक शेड्स, फेस्टिव लुक को बनाएं और भी खास
Trending Lipstick Shades For Karwa Chauth: करवा चौथ पर ट्राई करें ये खूबसूरत और ट्रेंडी लिपस्टिक शेड्स जो आपके लुक को बनाएगा और भी स्पेशल. रेड, मरून और पिंक शेड्स की ये लिपस्टिक आपके ओवरऑल फेस्टिव लुक को कॉम्पलीमेंट करेगा.
Trending Lipstick Shades For Karwa Chauth: करवा चौथ के खास मौके पर हर महिला बेहद खूबसूरत और यूनिक दिखना चाहती है. यह त्योहार सभी शादी-शुदा महिलाओं के लिए काफी स्पेशल होता है. इस दिन महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए दिनभर का निर्जला उपवास रखती हैं. वैसे तो करवा चौथ के दिन हर महिला ब्राइट मेकअप, हैवी ज्वैलरी और वाइब्रेंट कलर की आउटफिट के साथ दुल्हन की तरह सज धजकर तैयार होती हैं. लेकिन इतनी तैयारियों और ताम झाम के बावजुद अगर आप सही लिपस्टिक शेड नहीं लगाती है तो आपका सारा लुक खराब हो सकता है. ऐसे में आज हम बताएंगे कुछ खास लिपस्टिक शेड्स जो आपके करवा चौथ लुक पर चार चांद लगा देगा और आप बेहद खूबसूरत लगेंगी.
रेड लिपस्टिक शेड
लाल रंग को सुहाग का रंग माना जाता है. ऐसे में कोई भी त्योहार बिना लाल रंग की लिपस्टिक के अधूरा लगता है. रेड कलर की लिपस्टिक किसी भी आउटफिट के साथ परफेक्ट जाता है और इंडियन स्किन टोन पर रेड लिपस्टिक लगाने से अलग सी चमक आती है.
ब्रिक रेड शेड
अगर आप थोड़ा क्लासिक लुक चाहती हैं तो ग्लौसी फिनिश वाला रेड लिपस्टिक ट्राई कर सकती है. इसे लगाकर आप एकदम सेलेब इंस्पार्यड लुक क्रिएट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ
न्यूड पिंक शेड
इस करवा चौथ अगर आप रेड लिपस्टिक नहीं लगाना चाहती हैं तो आप पिंक शेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. पिंक शेड्स की लिपस्टिक भी त्योहारों पर खूब पसंद किया जाता है. ऐसे में न्यूड पिंक शेड लिपस्टिक भी आप पर खूब जमेगा.
मरून शेड
त्योहारों पर रेड के बाद मरून शेड को खूब पसंद किया जाता है. मरून शेड की लिपस्टिक रेड और डार्क रेड कलर की सारी या लहंगे के साथ बेहद सुंदर लगता है.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025: पहली बार रखने जा रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो जानें क्या है जरूरी क्या नहीं
ब्राउन शेड लिपस्टिक
ब्राउन शेड आजकल काफी ट्रेंड में है. यह कलर किसी भी तरह के आउटफिट के साथ अच्छा लगता है. इस करवा चौथ आप इस शेड का भी इस्तेमाल कर सकती है. इसके लि मैट फिनिश वाली लिपस्टिक चुनें जिससे आपका लिप कलर और भी आकर्षक लगेगा.
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Beauty Tips: करवाचौथ पर पाएं दुल्हन जैसा निखार, बस 7 दिन पहले शुरू करें ये आसान स्किनकेयर रूटीन
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2025 Fasting Rules: करवा चौथ व्रत में इन 6 नियमों का रखें ध्यान, जानें क्या हो सकती हैं गलतियां
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Maang Tikka: सिंपल लुक को बनाएं खास, करवा चौथ पर ट्राई करें ये मांग टीका डिजाइन
यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Gift For Husband: करवा चौथ पर पति को दें ये खास तोहफे, बढ़ेगा प्यार और रिश्ता होगा और मजबूत
