Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Trending lipstick shades 2025: अपने मेकअप कलेक्शन को करें अपडेट. 2025 के टॉप ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स की पूरी लिस्ट जो आपके लुक को बदल देंगे.
Trending lipstick shades 2025: हर महिला चाहती है कि उसका लुक हमेशा फ्रेश और स्टाइलिस्ट दिखे और इसके लिए सही लिपस्टिक शेड्स का होना बेहद जरूरी है. अगर आप 2025 के ट्रेंड के साथ अपने लुक को अपग्रेड करना चाहती हैं तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है.
यहां आपको मिलेंगे ऐसे ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स जो न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि आपके हर लुक को और भी खास बना देंगे. चाहे पार्टी हो, ऑफिस या कैजुअल आउटिंग ये शेड्स हर मौके के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
वार्म न्यूड शेड्स (Warm Nude Shades) : न्यूड लिपस्टिक हमेशा ट्रेंड में रहती है लेकिन 2025 में वार्म अंडरटोन वाले न्यूड शेड्स बहुत पॉपुलर हैं जैसे कि ब्राउनिश-पिंक, पीची-ब्राउन और टेराकोटा न्यूड्स.ये शेड्स हर स्किन टोन पर बहुत अच्छे लगते हैं और दिन के लुक के लिए परफेक्ट हैं.
डीप बेरी शेड्स (Deep Berry Shades): यह शेड बोल्ड लुक के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. वाइल्ड बेरी, प्लम और वाइन रेड जैसे रंग शाम के फंक्शन या पार्टी के लिए शानदार हैं. यह शेड्स एक क्लासी और रिच लुक देते हैं.
रस्टी ऑरेंज शेड्स (Rusty Orange Shades) : ब्राइट ऑरेंज से अलग 2025 में रस्टी ऑरेंज शेड्स डिमांड में हैं. ये शेड्स ब्राउनिश-ऑरेंज होते हैं जो बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश दिखते हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो रेड से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं.
सॉफ्ट पिंक शेड्स (Soft Pink Shades): सॉफ्ट और डस्टी पिंक शेड्स को इस साल खूब पसंद किया जा रहा है. ये शेड्स आपके लुक को एक फ्रेश और नेचुरल टच देते हैं. इन्हें आप रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए या सिंपल मेकअप लुक के लिए चुन सकती हैं.
Also Read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट
Also Read : Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट
