Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम
Tips And Tricks: किचन से गर्मी बाहर निकालने के लिए उसमें एग्जॉस्ट फैन लगते हैं. जिसे साफ करना है काफी ज्यादा जरूरी होता है. इस फैन को साफ करना मुश्किल भी होता है. कई बार लोग बाहर से किचन की सफाई करने के लिए बुलाते हैं.
Tips And Tricks: किचन में काम करते हुए कई बार खाना बनते हुए हर जगह गंदगी जमा हो जाती है. ऐसे में काम करते हुए किचन से गर्मी बाहर निकालने के लिए उसमें एग्जॉस्ट फैन लगते हैं. जिसे साफ करना है काफी ज्यादा जरूरी होता है. इस फैन को साफ करना मुश्किल भी होता है. कई बार लोग बाहर से किचन की सफाई करने के लिए बुलाते हैं. ऐसे में अगर आपको घर पर ही एग्जॉस्ट फैन को आसानी से साफ करना मुश्किल लगता है तो इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप मिनटों में घर के एग्जॉस्ट फैन को साफ कर सकते हैं.
एग्जॉस्ट फैन की सफाई क्यों होती है जरूरी?
जब हम रोज़ाना किचन में तेल, मसालों और तली हुई चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं, तो उसका धुआं और चिकनाई (ग्रीस) फैन की ब्लेड और ग्रिल पर जम जाती है. इससे फैन की गति धीमी हो जाती है और उसमें बदबू भी आने लगती है.
एग्जॉस्ट फैन को कितने दिन के बीच में साफ करना चाहिए?
महीने में कम से कम एक बार एग्जॉस्ट फैन की सफाई जरूर करनी चाहिए, ताकि उसमें तेल की परत जमने न पाए.
आसानी से मिनटों में फैन को कैसे साफ करें?
फैन का प्लग निकालें – सबसे पहले बिजली का कनेक्शन बंद करें.
ब्लेड और ग्रिल को निकालें – स्क्रू खोलकर ध्यान से अलग करें.
गर्म पानी में डुबोएं – एक बाल्टी में गर्म पानी लें, उसमें बेकिंग सोडा + डिशवॉश लिक्विड मिलाएं.
10-15 मिनट तक भिगोएं – ग्रीस और तेल की परत अपने आप ढीली हो जाएगी.
ब्रश से साफ करें – किसी पुराने टूथब्रश या स्पंज से ब्लेड और ग्रिल को हल्के हाथों से रगड़ें.
साफ पानी से धोकर सुखाएं – सूख जाने के बाद दोबारा फैन में फिट कर दें.
क्या घरेलू उपाय से भी एग्जॉस्ट फैनको साफ किया जा सकता है?
हां, आप नींबू का रस, सिरका, या बेकिंग सोडा का पेस्ट लगाकर भी ग्रीस को आसानी से हटा सकते हैं. ये नेचुरल क्लीनर होते हैं और फैन को नुकसान नहीं पहुंचाते.
अगर एग्जॉस्ट फैन बार-बार गंदा हो रहा है तो क्या करें?
अगर फैन में मोटी ग्रीस जम गई है, तो विनेगर और बेकिंग सोडा का मिक्स तैयार करें और उसे 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर स्क्रब करके साफ कर लें.
एग्जॉस्ट फैन को साफ करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?
हमेशा बिजली का कनेक्शन बंद करें.
फैन को पूरी तरह सुखाने के बाद ही दोबारा चालू करें.
केमिकल क्लीनर का ज्यादा इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दिवाली की सफाई में पर्दों को न भूलें, अपनाएं ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें: Wash Basin Cleaning Tips: पीले पड़े वॉश बेसिन को मिनटों में चमकाएं ऐसे, की घर में नहीं पड़ेगी आईने की जरूरत
यह भी पढ़ें: How To Clean Earbuds: बार-बार ईयरबड्स हो जा रहे हैं खराब? तो जानें उन्हें साफ करने का सही और आसान तरीका
