Potato Pops Recipe: बच्चों के लिए बनाएं टेस्टी स्नैक्स, ट्राई करें पोटैटो पॉप्स

Potato Pops Recipe: बच्चों के लिए घर पर तैयार करना है टेस्टी स्नैक्स तो ट्राई करें पोटैटो पॉप्स. आइए जानते हैं पोटैटो पॉप्स बनाने की रेसिपी.

By Sweta Vaidya | November 21, 2025 5:37 PM

Potato Pops Recipe: आलू से लगभग कुछ न कुछ रेसिपी हमारे किचन में जरूर बनाई जाती है. आलू का स्वाद लोगों को पसंद आता है खासकर बच्चे आलू से बनी रेसिपी चाव से खाते हैं. आलू से बने स्नैक्स का स्वाद लाजवाब होता है. आलू से तरह-तरह के स्नैक्स को बनाया जा सकता है. आप भी शाम में बच्चों के लिए स्पेशल स्नैक्स बनाने की सोच रहे हैं तो पोटैटो पॉप्स को ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाना आसान है और इस रेसिपी को आप कम चीजों से तैयार कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं पोटैटो पॉप्स बनाने का तरीका. 

पोटैटो पॉप्स को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • आलू- 3
  • धनिया पत्ती- 3 बड़े चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच 
  • कॉर्न फ्लोर- 4-5 बड़े चम्मच 
  • काली मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच 
  • नमक- स्वादानुसार 

पोटैटो पॉप्स को कैसे तैयार करें?

  • पोटैटो पॉप्स बनाने के लिए सबसे पहले आप आलू को उबाल लें. इसका छिलका हटा लें. 
  • अब एक बर्तन को लें और इसमें उबले हुए आलू को कद्दूकस करके डालें. इसके बाद आप इसमें नमक, लाल मिर्च का पाउडर और काली मिर्च का पाउडर मिला दें.
  • अब आप इसमें कॉर्न फ्लोर को डाल दें. इसके बाद बारीक कटी धनिया पत्ती को भी मिला दें. सभी चीजों को अच्छे से मिला लें. 
  • पोटैटो पॉप्स बनाने के लिए कड़ाही में तेल को गर्म करें. अब अपने हाथों में थोड़ा सा तेल लगाएं और मिश्रण से थोड़ा हिस्सा लेकर गोल बॉल्स के शेप में तैयार कर लें. सारे बॉल्स को तैयार करके एक प्लेट में रख लें. इसके बाद आप इसे तेल में डालकर सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें. इस तरीके से आप पोटैटो पॉप्स को तैयार करें और टमाटर सॉस के साथ बच्चों को सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Arbi Sabji Recipe: खाने का स्वाद होगा दोगुना, जब तैयार करेंगे बिना प्याज-लहसुन के टेस्टी अरबी की सब्जी

यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी