Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज
Bread Recipe Ideas: ब्रेड से आप कई चीजों को बना सकते हैं. इससे तैयार स्नैक्स का स्वाद लाजवाब होता है जिसे आप घरवालों को सर्व कर के सरप्राइज कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ रेसिपी आइडियाज जिसे आप ब्रेड से बना सकते हैं.
Bread Recipe Ideas: अगर आप जल्दी में हो या हल्की भूख लगी हो तो ब्रेड एक ऐसी चीज है जिसे आप आसानी से खा सकते हैं. आप कॉलेज जाते हो या ऑफिस जाने की जल्दी में एक सिंपल ब्रेड जैम सुबह के टाइम में आसानी से बना सकते हैं. ब्रेड से आप और भी चीजों को बना सकते हैं. शाम के टाइम में भी आप ब्रेड से तैयार रेसिपी को चाय या कॉफी के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. सिंपल ब्रेड से आप टेस्टी रेसिपी को बनाएं और इसे परिवार के साथ बैठकर खाएं. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से ब्रेड से बनने वाली अलग-अलग डिशेज.
आलू मसाला सैंडविच
आप ब्रेड से आसानी से मसाला सैंडविच को तैयार कर सकते हैं. उबले आलू में मसाले डालकर अच्छे से पका लें. इसे ब्रेड में डालें और ऊपर से दूसरे ब्रेड को डालें. बटर लगाकर आप इसे सेंक लें.
ब्रेड पकौड़ा
शाम में चाय के साथ कुछ टेस्टी डिश खाना है तो आप ब्रेड पकौड़ा को तैयार कर सकते हैं. आप ब्रेड में आलू के मसाले को डालकर और बेसन में घोल में डालकर फ्राई करें. आप स्ट्रीट स्टाइल में इस डिश को बना सकते हैं. स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इसे चटनी के साथ लें.
ब्रेड रोल
एक और बेहतरीन नाश्ता जो आप ब्रेड से बना सकते हैं वह है ब्रेड रोल. ब्रेड रोल को तेल में फ्राई किया जाता है. इसका क्रिस्पी स्वाद लाजवाब होता है. इसमें आप आलू, पनीर और सब्जियों की स्टफिंग को डालकर तैयार कर सकते हैं. इसे आप चाय के साथ सर्व करें.
चीज सैंडविच
अगर आप जल्दी से कुछ बनाना चाहते हैं तो आप चीज सैंडविच को बना सकते हैं. ब्रेड में बटर लगा लें बीच में चीज को डाल दें. आप चाहें तो प्याज को भी डाल सकते हैं. इसे आप तवा पर सेंक लें.
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच
