Hot Chocolate Recipe: सर्दियों की शाम में झटपट तैयार करें हॉट चॉकलेट, स्वाद ऐसा जो सबका दिल जीत ले

Hot Chocolate Recipe: घर पर कुछ टेस्टी ड्रिंक को बनाना चाहते हैं तो आप टेस्टी हॉट चॉकलेट को बना सकते हैं. ये रेसिपी बच्चों और बड़ों सभी को पसंद आएगी. इस आर्टिकल से जानते हैं हॉट चॉकलेट बनाने का आसान तरीका.

By Sweta Vaidya | November 2, 2025 2:35 PM

Hot Chocolate Recipe: ठंड के दिनों में कुछ गर्म ड्रिंक पीने का मन करता है. ऐसे में एक कप गर्म हॉट चॉकलेट मिल जाए तो मजा आ जाता है. दूध और चॉकलेट का ये कॉम्बिनेशन आपको तुरंत रिफ्रेश कर देता है. अक्सर बच्चे बाहर से चॉकलेट ड्रिंक पीने की जिद करते हैं. आप घर पर ही मार्केट जैसी हॉट चॉकलेट को आसानी से बना सकते हैं. बच्चे जब पढ़ाई के बीच में ब्रेक लेते हैं तब आप उन्हें ये बना कर दे सकते हैं या फिर आप शाम में इसको बनाकर सब को सर्व करें. तो आइए जानते हैं घर पर हॉट चॉकलेट बनाने की आसान रेसिपी. 

हॉट चॉकलेट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • दूध- 2 कप
  • कोको पाउडर- 2 चम्मच 
  • चीनी- स्वादानुसार
  • डार्क चॉकलेट- 2 बड़े चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर- 1 छोटा चम्मच
  • क्रीम- जरूरत के अनुसार सजाने के लिए

हॉट चॉकलेट को कैसे करें तैयार?

  • हॉट चॉकलेट बनाने के सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर मध्यम आंच पर गर्म करें. जब दूध हल्का गर्म हो जाए, तब आप इसमें कोको पाउडर और चीनी डालें. अब इसे लगातार चलाते रहें जब तक दूध में कोको पाउडर अच्छे से घुल न जाए. 
  • अब आप डार्क चॉकलेट को बारीक काट लें और इसे भी दूध में डालें और पिघलने दें. दूध के मिश्रण को अच्छे से उबाल लें. अब कॉर्न फ्लोर में पानी डालकर घोल तैयार करें और इस घोल को दूध में डालें और इसे पकाएं. इससे हॉट चॉकलेट थोड़ी गाढ़ी हो जाएगी. 
  • गरमा-गरम हॉट चॉकलेट को कप में डालें. इसके ऊपर से क्रीम को डालें. आप ऊपर से कोको पाउडर को भी डाल सकते हैं. आपका हॉट चॉकलेट तैयार है. 

यह भी पढ़ें- Dosa Recipe Ideas: डोसा के हैं शौकीन, तो जरूर ट्राई करें ये 7 तरह के क्रिस्पी डोसा, खाने के बाद भूल नहीं पाएंगे इनका स्वाद

यह भी पढ़ें- Bread Recipe Ideas: सिंपल ब्रेड से तैयार करें ये लाजवाब डिशेज, ट्राई करें टेस्टी रेसिपी आइडियाज

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल