Salt Vastu Tips: नमक को क्यों माना गया है सबसे शक्तिशाली उपाय? जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका और देखें बदलाव
Salt Vastu Tips: अगर आप घर पर परिवार में चल रही दिक्कतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसमें नमक आपकी काफी मदद कर सकता है. नमक से किया गया छोटा सा उपाय आपके जीवन, घर और परिवार में बड़े बदलाव लेकर आता है.
Salt Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है इसमें बताये गए नियमों का सही से अगर पालन किया जाए तो इसके परिणाम काफी शुभ और सकारात्मक होते हैं वहीं, इन नियमों को नजरअंदाज करना आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां भी लेकर आता है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में नमक के इस्तेमाल के बारे में भी बताया गया है. जब आप इसके बारे में पढ़ते हैं तो आपको समझ में आता है कि किस तरह से साधारण सी यह चीज घर की एनर्जी को बैलेंस करता है, निगेटिविटी को खत्म करता है और साथ ही पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता भी है. अगर आपके घर पर बिना किसी कारण तनाव, बेचैनी या फिर भारीपन का एहसास हो रहा है तो आप नमक का इस्तेमाल करके इनसे काफी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको नमक के सही इस्तेमाल के तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक बार जरूर ट्राई करके देखना चाहिए.
कमरे की निगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए
वास्तु के जानकार बताते हैं कि अगर घर के किसी कमरे में लगातार तनाव बना हुआ रहता है या फिर आपको माहौल भारी महसूस हो रहा है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप नमक का इस्तेमाल करना चाहिए. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको सबसे पहले कांच या फिर मिट्टी की कटोरी में नमक भरकर उसी कमरे के एक कोने में रख देना है. इस बात का ख्याल रखें कि जिस दिन आपने नमक को उस कोने में रखा है उसके ठीक 10 दिन बाद उसे बदल जरूर दें. इसके आलावा पहले वाले नमक को आपको नदी में बहा देना है. ऐसा करने से आपको कुछ ही समय में फायदा दिखने लगता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!
पोछे के पानी में नमक मिलाना
वास्तु के जानकार बताते हैं कि हफ्ते में दो से तीन बार नमक के पानी से घर पर पोछा लगाना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. ऐसा करने से घर पर मौजूद हर तरह की निगेटिव एनर्जी दूर हो जाती है. जब आप नमक के पानी से पोछा लगाते हैं तो आपको घर का माहौल हल्का हो जाता है जिससे आपको पॉजिटिविटी का एहसास होता है.
कांच के कटोरे में नमक और पानी रखना
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में पैसों से जुड़ी दिक्कतें आ रही हैं, रिश्तों में तकरार चल रही है या फिर आप मानसिक तौर पर बेचैन है तो यह सभी वास्तु दोषों की तरफ इशारा करते हैं. अगर आप इस तरह की किसी भी समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको एक कांच के कटोरे को ले लेना है और इसमें नमक और पानी को अच्छे से मिक्स करके रख देना है घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख देना है. ऐसा करने से देखते ही देखते घर पर पॉजिटिव एनर्जी बढ़ने लगती है. आपको याद से इस पानी को हर हफ्ते बदलते रहना है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: किचन में रखी ये 5 चीजें आपको कभी नहीं करने देती तरक्की! समय रहते पाएं छुटकारा
बाथरूम से निगेटिविटी दूर करने के लिए
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का जो बाथरूम होता है वह निगेटिव एनर्जी के आने का सबसे बड़ा रास्ता होता है. यह एक मुख्य कारण है कि आपको यहां पर भी नमक जरूर रखना चाहिए. इसके लिए आपको एक कटोरे में नमक भरकर बाथरूम के कोने में रख देना है. आपको इस नमक को हर 10 दिन में बदलते रहना है. ऐसा करने से आपके घर पर मौजूद हर तरह की निगेटिविटी दूर होती है.
घर पर नमक रखने का ये है सही तरीका
वास्तु के जानकार बताते हैं कि आपको घर पर नमक को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जो पूरी तरह से साफ हो और बिलकुल ही सूखी हुई हो. इसके अलावा आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि जिस नमक का इस्तेमाल आप वास्तु के उपायों के लिए कर रहे हैं वह खाने वाले नमक से अलग हों. नमक को जब आप रखते हैं तो इस बात का भी ख्याल रखें कि वह उत्तर-पूर्व दिशा में न हो न ही खुला हुआ हो. अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे एनर्जी का बैलेंस बिगड़ता है.
यह भी पढ़ें: Vastu Tips for Fridge: फ्रिज के ऊपर रखी ये चीजें बनती हैं गरीबी और दरिद्रता का कारण! जान लें ताकि न हो गलती
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.
