Quick & Easy Mehndi Designs 2026: मिनटों में पाएं मॉडर्न-सिंपल अरेबिक लुक
Quick & Easy Mehndi Designs 2026 : मिनटों में पाएं मॉडर्न लुक. सिंपल अरेबिक टैटू और 5 मिनट में बनने वाले लेटेस्ट डिजाइन देखें जिन्हें बिगिनर्स भी आसानी से लगा सकते हैं.
Quick & Easy Mehndi Designs 2026: आजकल की फास्ट लाईफस्टाइल में हर कोई चाहता है कि उसे मिनटों में मॉडर्न लुक मिल जाए और हाथों की खूबसूरती के बिना हर लुक अधूरा है.ऐसे में हम आपके लिये लाये हैं ईजी मेहंदी डिजाइन का खास कलेक्शन.जिसमें हम आपको सबसे लेटेस्ट सिंपल अरेबिक डिजाइन और ट्रेंडी टैटू स्टाइल मेहंदी शामिल है. इन यूनिक और फास्ट डिजाइन्स को देखें और अपने हाथों को दें सबसे स्टाइलिश और आकर्षक लुक.
सिंपल अरेबिक बेल्स (Simple Arabic Trails): यह स्टाइल अपनी तेजी और सादगी के लिए जानी जाती है. इसमें हथेली के एक कोने से शुरू होकर उंगली तक जाने वाली एक लंबी पतली बेल या चेन बनाई जाती है. इसमें भराई बहुत कम होती है जिससे यह क्विक और ईजी बन जाती है.
मॉडर्न टैटू स्टाइल मेहंदी (Modern Tattoo Style Mehndi): इस डिजाइन में कलाई पर बैंड या फिर उंगलियों पर रिंग्स या कलाई के पीछे मंडाला डिजाइन बनाया जाता है. जो हाथों को हटके लुक देता है.
चेक और जाली डिजाइन (Checkerboard/Jali Designs): यह डिजाइन जल्दी से लगाने पर भी बहुत भारी और भरा हुआ लुक देता है. खाली जगह को समान आकार के बॉक्स या डायमंड पैटर्न की पतली लाइनों से भरना होता है.
मांग टीका और पायल स्टाइल (Maang Tika and Payal Style) : यह स्टाइल मुख्य रूप से हाथ के पिछले हिस्से बनाया जाता है. इसमें डिजाइन बीच की उंगली से शुरू होकर नीचे कलाई तक मांग टीका की तरह आता है या कलाई पर पायल जैसा डिजाइन बनाया जाता है.
Also Read : New Year Special Mehndi Design 2026: पार्टी लुक के लिए 5 मिनट में बनाएं ये 5 ट्रेंडी और ग्लॉसी मेहंदी डिजाइन
Also Read : Mehndi Design: हाथों में रचाए लेटेस्ट और सिम्पल मेहंदी डिजाइन,जो हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
Also Read : Latest Mehndi Design 2025: शादी हो या पार्टी,आपके हाथों में चार चांद लगायेंगे लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन
