Suji Dumplings Recipe: बच्चों के लिए हेल्दी इवनिंग स्नैक की है तलाश? ट्राई करें ये लो कैलोरी डम्पलिंग्स रेसिपी

Suji Dumplings Recipe: सूजी डम्पलिंग्स एक लो कैलोरी न्यूट्रिशन से भरपूर परफेक्ट ब्रेकफास्ट रेसिपी है. सूजी,दही, सब्जियां और मसालों से मिलकर बनी ये डिश आसानी से पच जाती है और हमारी सेहत के लिए बेहद अच्छी है. चलिए जानते है सूजी डम्पलिंग्स बनाने की आसान रेसिपी.

By Sakshi Badal | September 1, 2025 8:53 PM

 Suji Dumplings Recipe: अक्सर हम बच्चों की इवनिंग स्नैक के लिए हेल्दी फूड ऑप्शन की तलाश में रहते है. खासतौर पर अगर आप अपने बच्चे को सेहतमंद बनाना चाहते है, तो हेल्दी लो फैट-लो कैलोरी डिश घर पर बनाना बेहद जरूरी है. इसलिए आज लेकर आए हैं सूजी की एक ऐसी डिश जिसे आप ब्रेकफास्ट या इवनिंग स्नैक के लिए झटपट बना सकते है. यह हेल्दी और टेस्टी डम्पलिंग बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको खूब पसंद आएगी. यह एक हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन भी है क्योंकि इसे बनाने में किसी भी तरह का तेल इस्तेमाल नहीं किया जाता और इसे पचाना भी आसान है. चलिए जानते है घर पर सूजी डम्पलिंग्स बनाने का सबसे आसान तरीका. 

सूजी डम्पलिंग्स बनाने के लिए जरूरी सामग्री

  • सूजी  – 1 कप
  • दही – आधा कप
  • हरी मिर्च – अदरक पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • गाजर – एक चौथाई कप बारीक कटी हुई
  • शिमला मिर्च – एक चौथाई कप बारीक कटी हुई
  • स्वीट कॉर्न – 2 बड़े चम्मच
  • हरा धनिया – 2 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर –  आधा छोटा चम्मच
  • बेकिंग सोडा – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 छोटा चम्मच
  • तेल – 1 छोटा चम्मच

यह भी पढ़ें: Baby Names Inspired By Sacred Trees: पेड़ों के नाम पर रखें बच्चों का नाम, जो उन्हें देंगे यूनिक पहचान

यह भी पढ़ें: Trending Baby Names: अपने बेबी के लिए चुनें स्टाइलिश और यूनिक नाम, देखें पूरी लिस्ट

 सूजी डम्पलिंग्स बनाने की विधी 

  • सबसे पहले एक बाउल में सूजी, दही और थोड़ा पानी डालकर स्मूद बैटर बना लें. इसे 15–20 मिनट तक ढककर रेस्ट करने के लिए रख दें.
  • अब बैटर में गाजर, शिमला मिर्च,स्वीट कॉर्न,अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट,नमक,काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें.
  • स्टीमिंग से पहले बैटर में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालकर हल्का सा मिला लें ताकि आपकी डम्पलिंग्स क्रिस्पी बनें.
  • अब स्टीमिंग के लिए इडली मोल्ड या स्टीमर प्लेट को हल्का ग्रीस कर लें और बैटर को छोटे-छोटे भागों में भरें.
  • अब स्टीमर में 10–12 मिनट तक मीडियम फ्लेम पर पकाएं.
  • पकने के बाद डंपलिग्स को हल्का ठंडा होने दें और मोल्ड से बाहर निकाल लें.
  • अब हरी चटनी, टोमैटो केचअप या तीखी ग्रीन चिली सॉस के साथ गरमागरम सर्व करें.

यह भी पढ़ें: Suji Cheese Bites Recipe: बच्चों से लेकर बड़े तक सब करेंगे वाह वाह, जब घर पर बनेगा क्रिस्पी एंड टेस्टी सूजी चीज बाइट्स, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें: Sabudana Halwa Recipe: घर पर बनाएं स्वादिष्ट साबूदाना हलवा, सेहत और मिठास का परफेक्ट कॉम्बो

यह भी पढ़ें: Malayi Chaap Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी एंड क्रीमी मलाई चाप, पाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वाद