Viral Video: अनानस काटने का सबसे आसान जुगाड़, चुटकियों में लोग काट रहे पाइनएप्पल
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अनानस काटने का एक ऐसा आसान जुगाड़ बताया गया है कि आप घंटों का यह मुश्किल काम चुटकियों में कर सकते हैं. यह आसान जुगाड़ जानने के बाद आप रोजाना अनानस खाना शुरू कर देंगे.
Viral Video: लोग अक्सर कठिन कामों को करने के लिए कोई न कोई सरल जुगाड़ ढूंढ ही निकालते हैं. कई बार ये जुगाड़ बेहद बेकार होते हैं, जिससे काम आसान होने की बजाय और भी अधिक कठिन हो जाता है, लेकिन वहीं इसके विपरीत कुछ जुगाड़ वाकई में जुगाड़ साबित होते हैं. इस तरह के जुगाड़ आपको भी जरूर जानने चाहिए, जिससे घंटों का काम चुटकियों में बिना किसी मेहनत के पूरा हो जायेगा.
सब्जी और फल काटने का जुगाड़
इन दिनों ऐसा ही जुगाड़ वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तरह-तरह की सब्जी और फलों को काटने का आसान तरीका बताया जा रहा है, जिसे काटने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. इस वीडियो में अनानस काटने, लहसुन छीलने, स्ट्रॉबेरी काटने, कद्दू से बीज हटाने, खरबूजा को अनोखे तरीके से काटने, मकई आसानी से छीलने और इस तरह के कई शानदार जुगाड़ बताये गये हैं.
Meal Prep Made Easy! 🍌🍍🍊🍇🍉🍒🍓 pic.twitter.com/zWtuEY9gug
— Healing Tai Chi (@GymBr_o) August 16, 2025
अनानस काटना हुआ आसान
अनानस काटने हर किसी के बस की बात नहीं होती. कई लोग तो केवल अनानस काटने के झंझट के कारण इसे खाना ही पसंद नहीं करते, लेकिन इस वीडियो में अनानस काटने का जो जुगाड़ बताया गया है, वह देखते ही आप तुरंत अनानस खरीद लायेंगे. और आसानी से उसे काट कर खायेंगे.
इसे भी पढ़ें
Viral Video: 34 सेकंड का दिल दहला देने वाला वीडियो, केकड़े को Kiss करना युवक को पड़ा भारी
Viral Video: वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा, 3 शेरनियों के बीच फंस गया बंदा
Video : अंतिम संस्कार के दौरान अचानक आ गई बाढ़, पानी में घिर गई चिता फिर…
