Skincare Tips: भूलकर भी 35 की उम्र के बाद अपने चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, छिन जाती है खूबसूरती उड़ जाता है निखार
Skincare Tips: आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपको गलती से भी चेहरे पर 35 की उम्र के बाद नहीं करना चाहिए. एक्सपर्ट्स के अनुसार 35 की उम्र के बाद इन चीजों के इस्तेमाल से आपका चेहरा बुरी तरह से बर्बाद हो सकता है.
Skincare Tips: बढ़ती उम्र में भी चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए अक्सर हम कई तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं. हमें ऐसा लगता है कि जब इन चीजों का इस्तेमाल हम करते हैं तो इससे हमारी स्किन बढ़ती उम्र में भी यंग और ग्लोइंग बनी रहती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा है और वे चाहते हैं कि बढ़ती उम्र में भी उनका चेहरा खराब न हो और साथ ही हमेशा खूबसूरत भी बनी रहे. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन के लिए होते तो फायदेमंद हैं लेकिन अगर 35 की उम्र के बाद इन चीजों का इस्तेमाल चेहरे पर किया जाए तो इससे आपकी त्वचा बर्बाद भी हो सकती है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
चेहरे पर न करें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
ब्यूटी एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको 35 की उम्र के बाद कभी भी अपने चेहरे पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आपको इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप किसी भी फेस मास्क में या फिर पैक में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल न करें. बता दें बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ड्राई हो जाती है जो आगे चलकर कई तरह के स्किन प्रॉब्लम्स का कारण बनता है.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
चेहरे पर न करें फिटकरी का इस्तेमाल
35 की उम्र के बाद आपको हर कीमत पर अपने चेहरे पर फिटकरी का इस्तेमाल करना से बचना चाहिए. फिटकरी का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद भले ही होता है लेकिन कई बार यह आपकी स्किन में मौजूद पोर्स को बंद कर देता है जिससे आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लग जाती है.
गलती से भी न करें साबुन का इस्तेमाल
स्किनकेयर एक्सपर्ट्स के अनुसार आपको साबुन का इस्तेमाल कभी भी अपने चेहरे पर 35 की उम्र के बाद नहीं करना चाहिए. जब आप चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी स्किन खुरदुरी और ड्राई हो जाती है.
एंटी एजिंग फेस मास्क का न करें इस्तेमाल
जब हमारी उम्र बढ़ती है तो इसे रोकने के लिए अक्सर लोग एंटी एजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं. बता दें जब आप इस तरह के मास्क का इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं तो इससे रिंकल्स या फिर झुर्रियों की समस्या बढ़ जाती है. अगर आप झुर्रियों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो आपको एंटी एजिंग फेस मास्क का इस्तेमाल हर कीमत पर करने से बचना चाहिए.
