Kanya Pujan Mehndi Design For Girl Child: कन्या पूजन पर बच्चों के हाथ में लगाएं ये यूनिक मेहंदी डिजाइन, दुर्गा पूजा बनेगी और भी खास
Kanya Pujan Mehndi Design For Girl Child: नवरात्रि के दिन कन्याओं को मां के नौ रूप की जगह बैठा कर भोजन करवाया जाता है, उनका शृंगार किया जाता है, उन्हें उपहार दिए जाते हैं. ऐसे में जो छोटे बच्चियों के माता पिता हैं वो भी काफी उत्साह के साथ अपनी बच्चियों को तैयार करते हैं. जहां शृंगार की बात आती हैं वहां मेहंदी की भी बात होती है.
Kanya Pujan Mehndi Design For Girl Child: नवरात्र में हम मां दुर्गा के नौ रूपों की आरधना करते हैं. नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या को भोजन करवाने का रिवाज हर जगह है. इस दिन कन्याओं को मां के नौ रूप की जगह बैठा कर भोजन करवाया जाता है, उनका शृंगार किया जाता है, उन्हें उपहार दिए जाते हैं. ऐसे में जो छोटे बच्चियों के माता पिता हैं वो भी काफी उत्साह के साथ अपनी बच्चियों को तैयार करते हैं. जहां शृंगार की बात आती हैं वहां मेहंदी की भी बात होती है. आज इस आर्टिकल में बच्चियों के हाथों में मेहंदी के कौन सी डिजाइन लगाने से और भी खूबसूरत लगेंगे ये बताने जा रहे हैं.
भरे हुए हाथ की मेहंदी
बच्चों के हाथ कितने छोटे और प्यारे होते हैं. इसमें कोई भी मेहंदी का डिजाइन बनाओ तुरंत से भरा हुआ लगने लगता है. ऐसे में अगर इस बारीक डिजाइन के साथ बच्ची की हाथ पर मेहंदी लगाएंगे तो ये उसे भी काफी सुंदर लगेगा.
हाथी वाली मेहंदी डिजाइन
छोटे बच्चों को जानवर बहुत पसंद होते हैं, ऐसे में अगर आप उन्हें मेहंदी के डिजाइन में छोटा सा हाथी बना दें तो इससे वो भी खुश हो जाएंगे और देखने में खूबसूरत भी लगेगा.
मांडला मेहंदी डिजाइन
मांडला डिजाइन काफी ज्यादा बढ़ियां लगता हैं. ये लगाने में भी काफी आसानी होती है और बच्चों को काफी पसंद भी आएगी.
सिम्पल मेहंदी डिजाइन
सिम्पल मेहंदी डिजाइन इसलिए बच्चों को लगाने में आसानी होती है क्योंकि बच्चे जायद समय नहीं देते हैं मेहंदी लगाने में.
बेल मेहंदी डिजाइन
हल्के डिजाइन के साथ बेल मेहंदी काफी ज्यादा सुंदर लगता है, छोटे बच्चों के हाथ में आसानी से लगा सकते हैं , क्योंकि इसे लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
यह भी पढ़ें: Navratri Bhog For 9 Days: नौ दिनों तक लगाएं मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग, घर में बरसेगी सुख और समृद्धि
