Sawan Vrat Recipe: मिनटों में बनाएं पहले सोमवार के लिए एनर्जी से भरपूर फलाहारी चाट
Sawan Vrat Recipe: उपवास के दौरान पौष्टिक और हल्का खाना चाहते है? तो फलाहारी चाट एक बढ़िया ऑप्शन है. इसे केला, सेब, आलू, शकरकंद, अनार, नींबू रस और सेंधा नमक मिलाकर बनाया जाता है, जो ऊर्जा देता है और शरीर को ताजगी पहुंचाता है.
Sawan Vrat Recipe: व्रत में अगर आप कुछ ऐसा खाने का ढूंढ रहे हैं, जो आपको एनर्जी दें? तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको इस आर्टिकल में मिनटों में बन जाने वाले फलाहारी चाट की रेसिपी बताएंगे. फलाहारी चाट उपवास के दिनों में खाने के लिए एक स्वादिष्ट, हल्का और सेहतमंद ऑप्शन है. ये चाट केला, सेब, अनार, उबले आलू, शकरकंद, नींबू रस, सेंधा नमक और काली मिर्च के साथ बनाई जाती है. ये न केवल झटपट बन जाती है, बल्कि शरीर को तुरंत ऊर्जा भी देती है. ये चाट उपवास के दौरान स्वाद और पौष्टिकता का बेहतरीन मिश्रण होता है.
फलाहारी चाट बनाने के लिए सामग्री
- उबली सकरकंद 1 कप (कटे टुकड़ों में)
- आलू 1 उबला (कटा हुआ)
- केला 1 (कटा हुआ)
- सेब 1 (कटा हुआ)
- अनार ½ कप
- नींबू रस 1 चम्मच
- सेंधा नमक और काली मिर्च – स्वादानुसार
- हरा धनिया – सजाने के लिए
यह भी पढ़ें: Sawan Special Recipe: सावन के व्रत को बनाएं खास, जरूर ट्राई करें ये स्पेशल डिश
यह भी पढ़ें: Atta Noodles Recipe: अब मैदा नहीं! बनाएं घर पर टेस्टी और हेल्दी आटा नूडल्स
यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा
फलाहारी चाट बनाने की विधि
- फलाहारी चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में आलू, केला, सेब और अनार डालें.
- फिर इसके ऊपर से इसमें सेंधा नमक, काली मिर्च, नींबू का रस और हरा धनिया छिड़के.
- अब तैयार है आपका मिनटों में बना व्रत वाली फलाहारी चाट.
यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बचपन की यादों को करें ताजा, बिना अंडे के बनाएं टूटी फ्रूटी केक रेसिपी
यह भी पढ़ें: Sabudana Kheer: सावन में बनाएं स्वाद से भरपूर साबूदाना खीर, जानें आसान विधि
यह भी पढ़ें: Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स
यह भी पढ़ें: Manchurian Recipe: बची हुई ब्रेड से बनाएं चाइनीज स्टाइल मंचूरियन
