Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

Saree Reuse Ideas: महिलाओं के पास ऐसी साड़ियां जरूर होती हैं जिनका इस्तेमाल नहीं होता है. कई बार साड़ी का फैशन बदल जाता है या साड़ी पुरानी हो जाती है. ऐसे में पुरानी हो चुकी साड़ियों को आप इन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | June 24, 2025 5:54 PM
Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

Saree Reuse Ideas: साड़ी महिलाओं के लुक को और भी बढ़ा देती है. ये एक ऐसी ड्रेस है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी ओकेजन में कर सकती हैं. ये आपको सिंपल से लेकर ग्लैमरस लुक देने में मददगार है. साड़ी जब पुरानी हो जाती है तब अक्सर लोग इसे रख देते है और वहां ये महीनों और कभी कभी सालों तक पड़ी रहती है. लेकिन क्या आप जानते हैं पुरानी साड़ी से आप कई नई चीजों को भी बना सकते हैं और ये पुरानी हो चुकी साड़ियों को रीयूज करने का बेहतरीन तरीका है. तो आइए जानते हैं साड़ी को फिर से इस्तेमाल करने के बारे में. 

कपड़े बनाएं

kurti from saree
Kurti ( ai image)

आप पुरानी साड़ी की मदद से कुर्ती बना सकते हैं. इसमें आप साड़ी के बॉर्डर का भी यूज करें. कुर्ती को सुंदर बनाने के लिए आप थोड़ा क्रिएटिव भी हो सकते हैं और इसे खूबसूरती से सजा सकते हैं. 

पर्दे भी है ऑप्शन

Curtains ( ai image)

घर के लुक को थोड़ा बदलने के लिए आप पर्दे को अगर चेंज करने की सोच रहे हैं तो आप साड़ी से बने पर्दे का इस्तेमाल कर सकते हैं. रंग बिरंगे और लाइट वेट ये पर्दे दिखने में बेहद सुंदर और आकर्षक लगते हैं. 

यह भी पढ़ें: Bedsheet Reuse Ideas: पुरानी बेडशीट से बनाएं नई चीजें, जानें रीयूज करने का तरीका

साड़ी से कुशन कवर 

Cushion cover ( ai image)

आप कलरफुल और प्रिंटेड साड़ी से कुशन कवर भी बना सकते हैं. कुशन कवर से आप अपने रूम के लुक को चेंज कर सकते हैं. आप रूम के हिसाब से लाइट या डार्क रंगों से इसे तैयार कर सकते हैं. 

साड़ी से तैयार करें दुपट्टा

Dupatta from saree ( ai image)

साड़ी से आप खूबसूरत दुपट्टा बना सकते हैं. इसके किनारों पर आप सुंदर लेस से इस को और भी बेहतरीन बना सकते हैं. आप इसे कुर्ती के साथ पेयर कर के अपने लुक को बढ़ा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Recipe Ideas Curdled Milk: फेंकने की नहीं सोचें, फटे दूध से बनाएं कुछ डिलीशियस

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स