Sabudana Recipe Ideas for Breakfast: साबूदाना से दें नाश्ते का नया ट्विस्ट, ट्राई करें ये ब्रेकफास्ट रेसिपी आइडियाज
Sabudana Recipe Ideas for Breakfast: साबूदाना का सेवन अक्सर व्रत में किया जाता है पर ये आपके डेली ब्रेकफास्ट के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. तो आइए जानते हैं कुछ ब्रेकफास्ट रेसिपी आइडियाज.
Sabudana Recipe Ideas for Breakfast: सुबह का नाश्ता दिन की शुरुआत को एनर्जी और ताजगी से भर देता है. ऐसे में अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी, हल्का और टेस्टी मिल जाए तो दिनभर मूड अच्छा रहता है. साबूदाना का सेवन अक्सर व्रत में किया जाता है. ये आपके डेली ब्रेकफास्ट के लिए भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप इससे कई चीजों को बना सकते हैं. आप बच्चे के लिए टिफिन पैक कर रहे हों या सुबह जल्दी ऑफिस के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाने की सोच रहे हैं आप साबूदाना से बने इन ब्रेकफास्ट रेसिपी को ट्राई करें. तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल से कुछ आसान और टेस्टी साबूदाना आइडियाज जो आप ब्रेकफास्ट में बना सकते हैं.
साबूदाना चीला
सुबह के टाइम में चीला का सेवन किया जाता है. आप रातभर साबूदाना को पानी में भिगो दें. इसके बाद बैटर तैयार कर लें. इसमें उबले आलू और कुछ मसाले को मिक्स कर के आप चीला का घोल तैयार करें. तवे पर आप तेल डालें और चीला को फैला कर इसे पकाएं.
यह भी पढ़ें- Palak Idli Recipe: बड़ों से बच्चों तक सबको पसंद आएगी पालक इडली, इस तरह से तैयार करें टेस्टी नाश्ता
साबूदाना खिचड़ी
नाश्ते में आप साबूदाना खिचड़ी को बना सकते हैं. साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए साबूदाना को भिगो दें. कड़ाही में आप तेल में जीरा, मूंगफली, आलू, हरी मिर्च और हल्के मसालों के साथ इसे फ्राई करें. इसमें आप नमक और धनिया पत्ती को डालकर मिक्स करें.
साबूदाना अप्पे
आप साबूदाने से अप्पे को बना सकते हैं. आप साबूदाने को 6 घंटे या रातभर के लिए भिगो दें. इसमें आप आलू, कुछ मसाले, हरी मिर्च, बारीक कटी हुई धनिया पत्ती, नमक को डालकर अच्छे से मिक्स करें. इससे छोटे बाल्स बनाकर अप्पे पैन में डालकर पकाएं.
साबूदाना उपमा
आप नाश्ते में साबूदाना उपमा को भी ट्राई कर सकते हैं. साबूदाना उपमा बनाने के लिए आप साबूदाने को रातभर के लिए भिगो दें. अब कड़ाही में तेल डालकर इसमें सरसों के दाने, जीरा, करी पत्ते, बारीक कटी हुई सब्जियों को मिक्स करें और पकाएं. इसमें आप साबूदाना को मिक्स कर दें.
यह भी पढ़ें- Sooji Besan Laddu: फेस्टिव सीजन को बनाएं खास, तैयार करें सूजी-बेसन के लड्डू
यह भी पढ़ें- Masala Moongfali: सफर और स्नैक टाइम के लिए बेस्ट, आसानी से बनाएं मसाला मूंगफली नमकीन
