Sabudana Pulao Recipe For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत स्पेशल, घर पर ऐसे बनाएं साबूदाना पुलाव, नोट करें बनाने की विधि 

Sabudana Pulao Recipe For Navratri Vrat: आज हम आपको इस लेख में नवरात्रि स्पेशल साबूदाना पुलाव बनाने के बारे में बताएंगे. इसे बनाने में आपको लहसुन-प्याज की जरूरत नहीं होंगी, व्रत को ध्यान में रखते हुए इस रेसिपी को आप आसानी से तैयार कर सकते है.

By Priya Gupta | September 24, 2025 11:09 AM

Sabudana Pulao Recipe For Navratri Vrat: आज शारदीय नवरात्रि का तीसरा दिन है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ-साथ लोग व्रत रखकर इस पावन पर्व को और भी खास बनाते हैं. व्रत में साबूदाना से बनी कई तरह की डिश आपने जरूर खाई होंगी, जैसे – साबूदाना खीर, साबूदाना वड़ा और साबूदाना खिचड़ी. इन्हीं में से एक स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपी है साबूदाना पुलाव. ये रेसिपी नवरात्रि व्रत के लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि इसमें भरपूर एनर्जी देने वाला साबूदाना, मूंगफली का कुरकुरा और आलू का स्वाद मिला होता है. ये डिश हल्का होने के साथ-साथ यह पेट भरने वाला भी है और झटपट तैयार हो जाता है. चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका. 

साबूदाना पुलाव बनाने के लिए सामग्री 

  • साबूदाना – 1 कप (6–7 घंटे या रात भर भिगोया हुआ)
  • मूंगफली – 2 चम्मच (भुनी हुई)
  • आलू – 2 (उबले हुए और छोटे टुकड़ों में कटे)
  • हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
  • जीरा – 1 चम्मच 
  • घी या तेल – 2 चम्मच 
  • सेंधा नमक (स्वादानुसार)
  • नींबू रस – 1 छोटा चम्मच 
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये स्पेशल व्रत रेसिपी, खाने वाले बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड

यह भी पढ़ें- Dahi Aloo Recipe For Navratri Vrat: नवरात्रि व्रत में बनाएं बिना प्याज-लहसुन के ये सुपर टेस्टी दही आलू रेसिपी, स्वाद और सेहत दोनों का है बेहतरीन कॉम्बिनेशन

साबूदाना पुलाव बनाने की विधि 

  • सबसे पहले भीगे हुए साबूदाने को छलनी में डालकर सारा पानी निकाल दें.
  • अब एक कढ़ाई या पैन में घी गरम करें और उसमें जीरा तड़काएं. 
  • अब कटी हुई हरी मिर्च और आलू डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. 
  • इसके बाद इसमें मूंगफली डालकर 1–2 मिनट भूनें. 
  • अब इसमें भीगा हुआ साबूदाना और सेंधा नमक डालें. 
  • इसे हल्की आंच पर 4–5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, जब तक दाने अच्छे से दिखें नहीं. 
  • लास्ट में नींबू का रस और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं. 
  • अब तैयार है आपका गरमा-गरम साबूदाना पुलाव. 

यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद 

यह भी पढ़ें- Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि में बिना लहसुन-प्याज के बनाएं ये स्पेशल व्रत रेसिपी, खाने वाले बार-बार बनाने की करेंगे डिमांड