Relationship Tips: ये छोटी गलतियां चुपचाप आपके रिश्ते को खत्म कर सकती हैं, समय रहते संभलें

Relationship Tips: रिश्ते में बढ़ती चुप्पी और दूरी कहीं किसी बड़ी परेशानी का संकेत तो नहीं? जानिए किन छोटी बातों की वजह से रिश्ते धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं और समय रहते उन्हें कैसे संभाला जा सकता है.

By Shubhra Laxmi | January 16, 2026 6:46 PM

Relationship Tips: किसी भी रिश्ते की शुरुआत भरोसे और अपनापन से होती है, लेकिन समय के साथ कई बार रिश्ते की गर्माहट धीरे-धीरे कम होने लगती है. अक्सर लोग यह समझ ही नहीं पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है और गलती कहां हो रही है. कई बार बिना किसी बड़ी वजह के रिश्ते में चुप्पी, दूरी और मनमुटाव बढ़ने लगता है. जब बातें मन में ही रह जाती हैं और समझ की जगह गलतफहमियां लेने लगती हैं, तो रिश्ता कमजोर होने लगता है. अगर इन संकेतों को समय रहते समझ लिया जाए, तो बहुत कुछ संभाला जा सकता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन वजहों से रिश्ते धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगते हैं और कैसे समय रहते हालात को संभाला जा सकता है.

बातों को मन में दबाकर रखना

कई लोग अपनी परेशानी या नाराजगी सामने वाले से नहीं कहते हैं. वे सोचते हैं कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. लेकिन मन में दबी बातें धीरे-धीरे गुस्से और दूरी का रूप ले लेती हैं. साफ और शांत तरीके से बात करना रिश्ते के लिए बहुत जरूरी होता है.

एक-दूसरे को समय न देना

रिश्ते में समय देना बहुत अहम होता है. जब काम या दूसरी चीजें हमेशा रिश्ते से ऊपर आ जाती हैं, तो अपनापन कम होने लगता है. सामने वाला खुद को अकेला महसूस करने लगता है. थोड़ी देर साथ बैठकर बात करना भी रिश्ते को मजबूत बना सकता है.

हर बात पर तुलना करना

किसी और के रिश्ते से अपने रिश्ते की तुलना करना नुकसान पहुंचा सकता है. हर इंसान और हर रिश्ता अलग होता है. बार-बार तुलना करने से सामने वाले को कमतर महसूस होने लगता है. इससे रिश्ते में खटास बढ़ सकती है.

छोटी बातों को नजरअंदाज करना

कई बार लोग सोचते हैं कि छोटी बातें मायने नहीं रखतीं. लेकिन यही छोटी-छोटी बातें आगे चलकर बड़ी परेशानी बन जाती हैं. समय रहते इन पर ध्यान देना रिश्ते को टूटने से बचा सकता है. छोटी बातों पर बात करना कमजोरी नहीं होती.

सम्मान की कमी

किसी भी रिश्ते में सम्मान बहुत जरूरी होता है. जब बात-बात पर ताना, मजाक या अनदेखी होने लगती है, तो रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. सम्मान से बात करना और सामने वाले की भावनाओं को समझना रिश्ते को मजबूत बनाता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.