Raksha Bandhan Home Decor Tips: रक्षाबंधन पर घर को खूबसूरत बनाने के आसान और जबरदस्त डेकोर टिप्स

Raksha Bandhan Home Decor Tips: अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने घर को सुंदर और त्योहार के हिसाब से सजाना चाहते हैं, तो ये आसान और जबरदस्त सजावट के तरीके आपकी मदद करेंगे.

By Shubhra Laxmi | August 8, 2025 11:58 AM

Raksha Bandhan Home Decor Tips: रक्षाबंधन त्योहार भाई-बहन के प्यार का सबसे अच्छा मौका होता है. इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए घर की सजावट बहुत जरूरी होती है. जब घर सुंदर होता है, तो त्योहार का माहौल और भी अच्छा हो जाता है. अगर आप इस रक्षाबंधन पर अपने घर को सुंदर और त्योहार के हिसाब से सजाना चाहते हैं, तो ये आसान और जबरदस्त सजावट के तरीके आपकी मदद करेंगे.

Raksha Bandhan Home Decor Tips: फूलों से घर का दरवाजा और आंगन सजाएं

फूल त्योहार की सजावट में बहुत अच्छे होते हैं. ताजे फूलों की माला बनाकर घर के दरवाजे और आंगन को सजाएं. आप गेंदे, गुलाब और गेंदा जैसे फूल इस्तेमाल कर सकते हैं. फूलों से घर सुंदर दिखेगा और रक्षाबंधन की खुशी महसूस होगी.

Raksha Bandhan Home Decor Tips: रंगोली बनाएं

रक्षाबंधन पर रंगोली बनाना अच्छी परंपरा है. रंगोली से घर का माहौल रंगीन और खुशहाल लगता है. आप राखी के रंग जैसे लाल, पीला, हरा और नारंगी से सुंदर रंगोली बना सकते हैं. रंगोली के साथ छोटे-छोटे दीये जलाएं तो त्योहार और भी खास लगेगा.

ये भी पढ़ें: Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज

ये भी पढ़ें: RRaksha Bandhan Makeup Tips: इस रक्षाबंधन पर दिखें सबसे खूबसूरत, जानिए परफेक्ट मेकअप के आसान टिप्स

Raksha Bandhan Home Decor Tips: दीपक और मोमबत्तियां जलाएं

रक्षाबंधन के दिन घर के हर कोने में दीपक और मोमबत्तियां लगाएं. इससे घर रोशन होता है और अच्छा माहौल बनता है. आप खुशबूदार मोमबत्तियां भी रख सकते हैं. इससे घर में मिठास और शांति का अनुभव होगा.

Raksha Bandhan Home Decor Tips: राखी थीम वाली सजावट लगाएं

घर की दीवारों पर राखी से जुड़े वॉल हैंगिंग लगाएं. राखी के रंगों वाले कैंडल्स भी रख सकते हैं. इससे घर की सजावट और भी खास लगेगी. ये छोटे-छोटे आइटम त्योहार को यादगार बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Sweet Recipe: घर पर बनाएं झटपट स्वादिष्ट दूध पेड़ा, जानें स्टेप बाय स्टेप आसान विधि

Raksha Bandhan Home Decor Tips: खुद से राखी गारलैंड बनाएं

परिवार के साथ मिलकर राखी गारलैंड बनाएं. रंगीन कागज, रिबन और छोटे राखी डिज़ाइन से गारलैंड बनाएं. इसे घर के मेन गेट या पूजा की जगह पर लटकाएं. इससे घर का सजावट और भी खूबसूरत लगेगा.

Raksha Bandhan Home Decor Tips: राखी की थाली को सुंदर बनाएं

रक्षाबंधन की थाली बहुत खास होती है. इसे फूल, रंगीन रिबन और चमकीले कागज से सजाएं. थाली में राखी, रोली, चावल, मिठाई और छोटे गिफ्ट रखें. इससे थाली सुंदर और आकर्षक दिखेगी.

Raksha Bandhan Home Decor Tips: पौधों और सजावटी गमलों से घर सजाएं

घर में छोटे-छोटे पौधे और गमले रखें. ये घर को ताजगी और सुंदरता देते हैं. आप राखी के रंग के गमलों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे घर का माहौल और भी अच्छा बनता है.

ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश

ये भी पढ़ें: Rakhi Outfit Ideas 2025: राखी पर दिखें एकदम खास, पहनें ये शानदार इंडो वेस्टर्न ड्रेस जो बनाए आपको खूबसूरत और स्टाइलिश

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.