Papaya Chaat Recipe: मिनटों में बनाएं चटपटा पपीता चाट, फॉलो करें बनाने की रेसिपी 

Papaya Chaat Recipe: स्नैक्स टाइम में कुछ हल्का और चटपटा खाने का है मन तो इस आर्टिकल के जरिए घर पर मिनटों में बनाएं पपीता चाट. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

By Priya Gupta | December 12, 2025 8:24 AM

Papaya Chaat Recipe: अगर आप हेल्दी स्नैक्स की तलाश में हैं जो न सिर्फ स्वादिष्ट हो बल्कि कुछ मिनटों में बन भी जाए, तो पपीता चाट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है. पपीता हल्का, पौष्टिक और पचने में आसान फल माना जाता है, लेकिन जब इसे चाट स्टाइल में तैयार किया जाता है, तो इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है. इसे आप सुबह या शाम में हल्की भूख के टाइम आसानी से बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाने में आपको सिर्फ घर में रखी कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी. चाहे आप डाइट पर हो, फिटनेस फॉलो करते हो या बस कुछ हल्का और स्वादिष्ट खाना चाहते हो, पपीता चाट आपके लिए बहुत सही रहेगा. आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से स्नैक्स टाइम के लिए चटपटा पपीता चाट बनाने की रेसिपी. 

पपीता चाट बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • पका हुआ पपीता – 2 कप (छोटे भाग में कटा हुआ)
  • भुना जीरा पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • काला नमक – आधा छोटा चम्मच
  • चाट मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1–2 चम्मच
  • बारीक कटा हरा धनिया – 1 बड़ा चम्मच
  • शहद – 1 चम्मच (ऑप्शन)

पपीता चाट बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले कटे हुए पपीते को एक बड़े कटोरा में डालें. 
  • इसमें आप काला नमक, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें. 
  • अब नींबू का रस डालकर हल्का-सा मिक्स करें. आप चाहें तो इसमें थोड़ी हरी मिर्च और शहद डालकर स्वाद बढ़ा सकते हैं. 
  • सर्व करने से पहले आप इसके ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Guava Chaat Recipe: फ्रूट लवर्स के लिए परफेक्ट है ये अमरूद चाट, जानिए बनाने का आसान तरीका 

यह भी पढ़ें- Fruit Chaat Recipe: टेस्टी, रिफ्रेशिंग फ्रूट चाट बनाएं घर पर, जानें आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें- Sewai Fruit Custard Recipe: घर आए मेहमानों के लिए आसान और टेस्टी सेवई फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी