Paneer Corn Sandwich: लाजवाब स्वाद जो बच्चे-बड़ों का दिल जीत ले, झटपट तैयार करें टेस्टी पनीर कॉर्न सैंडविच

Paneer Corn Sandwich: आपको भी सैंडविच खाना पसंद है तो आप पनीर कॉर्न सैंडविच को जरूर ट्राई करें. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं पनीर कॉर्न सैंडविच को तैयार करने का तरीका.

By Sweta Vaidya | December 10, 2025 10:04 AM

Paneer Corn Sandwich: सैंडविच एक ऐसी डिश है जिसे हर उम्र के लोग बड़े चाव से खाते हैं. बच्चे तो सैंडविच खाना बहुत पसंद करते हैं. आप अगर जल्दी से कुछ रेसिपी बनाना चाहते हैं तो सैंडविच एक बेहतरीन ऑप्शन है. आप इसे नाश्ते के लिए तैयार कर सकते हैं या ट्रैवल के दौरान अपने साथ ले जा सकते हैं. अगर आप भी सैंडविच खाना पसंद करते हैं तो आप पनीर कॉर्न सैंडविच को ट्राई कर सकते हैं. ये सैंडविच बच्चों के टिफिन के लिए भी परफेक्ट है. 

पनीर कॉर्न सैंडविच को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • ब्रेड स्लाइस- 6
  • कॉर्न- आधा कप 
  • पनीर- 1 कप
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती- 2 बड़े चम्मच बारीक कटी हुई
  • टमाटर सॉस- 2 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • प्याज- 1 बारीक कटा हुआ
  • शिमला मिर्च- 1 बारीक कटा हुआ
  • काली मिर्च का पाउडर- आधा चम्मच
  • मक्खन- जरूरत के अनुसार

पनीर कॉर्न सैंडविच को कैसे तैयार करें?

  • पनीर कॉर्न सैंडविच बनाने के लिए आप सबसे पहले कॉर्न को उबाल लें. अब आप एक बर्तन को लें इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर और उबला हुआ कॉर्न को डाल दें. 
  • इसके बाद आप बारीक कटा हुआ प्याज और शिमला मिर्च को डाल दें. 
  • अब आप धनिया पत्ती, टमाटर सॉस, नमक, लाल मिर्च का पाउडर और काली मिर्च का पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  • अब आप ब्रेड स्लाइस पर थोड़ा सा मक्खन को लगा दें. इसके बाद एक ब्रेड स्लाइस पर तैयार किए हुए मिश्रण को डालें और अच्छे से फैला लें. इसके ऊपर दूसरी ब्रेड स्लाइस रख दें. 
  • अब तवे को गर्म करें और थोड़ा सा मक्खन डाल दें. इसके ऊपर सैंडविच को डालें और सुनहरा और क्रिस्पी होने तक दोनों तरफ से सेंक लें. सैंडविच को आप सॉस के साथ सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Masala Moongfali: सफर और स्नैक टाइम के लिए बेस्ट, आसानी से बनाएं मसाला मूंगफली नमकीन

यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी