Party Makeup Mistakes: पार्टी मेकअप करते समय इन बड़ी गलतियों से बचें, ताकि लुक हमेशा परफेक्ट दिखे

Party Makeup Mistakes: पार्टी मेकअप में अक्सर होने वाली बड़ी गलतियों से बचें और जानें कैसे आपका लुक हमेशा परफेक्ट, ग्लैमरस और ध्यान खींचने वाला दिखे.

By Shubhra Laxmi | November 26, 2025 2:49 PM

Party Makeup Mistakes: पार्टी में जाने से पहले हम घंटों मेकअप करते हैं. लेकिन अक्सर कुछ छोटी-छोटी गलतियां हमारे पूरे लुक को बिगाड़ देती हैं. इसलिए जरूरी है कि मेकअप करने से पहले हम उन आम गलतियों को जान लें, जिनसे पार्टी में हमारी चमक फीकी पड़ सकती है. आज हम बताएंगे कुछ ऐसे ही मिस्टेक्स जिन्हें मेकअप करते समय लड़कियां अक्सर कर बैठती है. इन्हें अगर आप समय रहते टाल दें, तो आपका लुक हमेशा परफेक्ट, ग्लैमरस और सबका ध्यान खींचने वाला दिखेगा.

Party Makeup Mistakes: पार्टी में मेकअप करते समय ये गलतियां न करें

बेस का गलत शेड चुनना

फाउंडेशन या क्रीम का शेड सही न होने से चेहरा असमान और अजीब दिख सकता है. इसलिए हमेशा अपनी स्किन टोन के अनुसार बेस चुनें और उसे अच्छे से ब्लेंड करें. यह आपकी त्वचा को नेचुरल और फ्रेश दिखाएगा और पूरे मेकअप का लुक सुधार देगा.

आई मेकअप में ओवरडोज करना

कई बार आंखों पर बहुत ज्यादा आईशैडो, लाइनर या मस्कारा लगाने से लुक भारी और ओवरबोर्ड लग सकता है. हल्का और बैलेंस्ड आई मेकअप रखें. इससे आपकी आंखें ग्लैमरस दिखेंगी और लुक बहुत नेचुरल लगेगा.

ब्लश और हाईलाइट का कॉम्बिनेशन नहीं रखना

बहुत ज्यादा ब्लश या हाईलाइट लगाने से चेहरा नकली और चमकीला लग सकता है. हमेशा थोड़ी मात्रा में ब्लश और हाईलाइट लगाएं और जरूरत पड़ने पर धीरे-धीरे बढ़ाएं. हल्का ब्लश चेहरे को फ्रेश और जवां दिखाता है.

लिपस्टिक का गलत शेड चुनना

गलत शेड का लिपस्टिक आपके पूरे मेकअप को फीका या मैच न करने वाला बना सकता है. अपने आउटफिट और मेकअप के अनुसार सही रंग चुनें. ब्राइट शेड्स रात में शानदार लगते हैं, जबकि दिन में हल्का टोन अच्छा और नेचुरल लगता है.

मेकअप सेटिंग को नजरअंदाज करना

मेकअप करने के बाद फिक्सिंग स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल न करने से लुक जल्दी खराब हो सकता है. हमेशा मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए इसे सेट करें. यह एक छोटा सा स्टेप है लेकिन आपका लुक पूरे इवेंट तक परफेक्ट बनाए रखेगा.

टच अप करना भूल जाना

पार्टी में घंटे बिताने के बाद मेकअप फीका या उड़ सकता है. इसलिए बीच-बीच में छोटे-छोटे टच अप करना जरूरी है. यह आपके लुक को हमेशा फ्रेश और ग्लोइंग बनाए रखेगा और आप पार्टी में हमेशा रेडी दिखेंगी.

ये भी पढ़ें: Home Facial: सिर्फ 5 मिनट में पाएं घर पर ही इंस्टेंट ग्लो और फ्रेश, हेल्दी स्किन बिना किसी झंझट के

ये भी पढ़ें: Viral Lip Shades: इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे हैं ये 5 नए लिप कलर्स, हर स्किनटोन पर लगते हैं सुपर स्टनिंग

ये भी पढ़ें: Sunscreen in Winter: सर्दियों में भी स्किन को चाहिए पूरी सुरक्षा—जानें क्यों सनस्क्रीन मिस करना पड़ सकता है भारी

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.