Parenting Tips: अब पब्लिक प्लेसेज में बच्चे नहीं करेंगे आपकी नाक कटाने वाली हरकतें, अपनाएं ये स्मार्ट डिसिप्लिन ट्रिक्स

Parenting Tips: बच्चों को पब्लिक प्लेसेज में डिसिप्लिन सिखाने के लिए पेशेंस, प्यार और सही गाइडेंस जरूरी है. अगर आप उन्हें पहले से तैयार करेंगे, खुद अच्छे व्यवहार का उदाहरण दें और अच्छे कामों पर उनकी तारीफ करें, तो वे किसी भी पब्लिक प्लेसेज पर बेहतर तरीके से पेश आएंगे.

By Saurabh Poddar | August 12, 2025 6:34 PM

Parenting Tips: बच्चों के साथ पब्लिक प्लेसेज जैसे मॉल, पार्क, रेस्टोरेंट, या शादी समारोह जाना अक्सर पेरेंट्स के लिए चुनौती भरा हो सकता है. इन जगहों पर बच्चे कई बार शोर मचा देते हैं, इधर-उधर भागने लगते हैं या दूसरों को परेशान कर देते हैं. ऐसे में पेरेंट्स को समझ नहीं आता कि उन्हें कैसे कंट्रोल करें. लेकिन अगर बच्चों को सही तरीके से और प्यार से डिसिप्लिन सिखाया जाए, तो वे पब्लिक प्लेसेज में भी अच्छे व्यवहार का पालन करेंगे. आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप पब्लिक प्लेसेज में अपने बच्चों को डिसिप्लिन में रहना सिखा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ आसान और असरदार उपाय.

पहले से बच्चों को समझाएं

कहीं बाहर जाने से पहले बच्चों को साफ-साफ बता दें कि वहां कैसा व्यवहार करना है. उन्हें बताएं कि जोर से चिल्लाना, दौड़ना, या चीजें छूना ठीक नहीं है. जब उन्हें पहले से नियम पता होंगे, तो वे गलत व्यवहार करने से बचेंगे.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे को बनना चाहते हैं एक बेहतर लीडर और सफल इंसान? ये कारगर टिप्स आएंगे आपके काम

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बिना डांटे बच्चों को कैसे समझाएं? अपनाएं ये पॉजिटिव पेरेंटिंग टिप्स

खुद उदाहरण बनें

बच्चे अपने पेरेंट्स को देखकर सीखते हैं. अगर आप पब्लिक प्लेस पर शांत, व्यवस्थित और विनम्र तरीके से पेश आएंगे, तो बच्चे भी वैसा ही व्यवहार करेंगे. इसलिए आप खुद डिसिप्लिन का पालन करके बच्चों के लिए रोल मॉडल बनें.

बच्चों को छोटे-छोटे काम दें

पब्लिक प्लेसेज में बच्चों को बिजी रखना जरूरी है. आप उन्हें छोटी-छोटी जिम्मेदारियां दे सकते हैं, जैसे बैग पकड़ना, टिकट देना या पानी की बोतल संभालना. इससे उनका ध्यान शरारतों से हटकर जिम्मेदारी की ओर जाएगा.

अच्छे व्यवहार पर तुरंत तारीफ करें

जब बच्चा पब्लिक प्लेस पर अच्छे से व्यवहार करे, तो उसकी तुरंत तारीफ करें. जैसे कहें, “मुझे तुम पर गर्व है, तुमने आज बहुत अच्छा बर्ताव किया.” इससे बच्चे को अच्छा व्यवहार दोहराने की प्रेरणा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे की पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स को बनाना चाहते हैं बेहतर? ये 6 आसान टिप्स आएंगे आपके काम

पब्लिक प्लेस में डांटने से बचें

अगर बच्चा गलत व्यवहार करता है, तो पब्लिक में डांटने की बजाय उसे प्यार से अलग ले जाकर समझाएं. पब्लिक में डांटना बच्चे की सेल्फ एस्टीम को चोट पहुंचा सकता है और वह जिद्दी हो सकता है.

पब्लिक प्लेस के लिए रूल गेम बनाएं

बच्चों के लिए इसे मजेदार बनाएं. जैसे, “जो सबसे शांत रहेगा, उसे घर जाकर आइसक्रीम मिलेगी” या “जो बिना शोर किए चलेगा, उसे एक स्टार मिलेगा.” इस तरह बच्चे को नियम मानने में मजा आने लगेगा.

समय का ध्यान रखें

बच्चे तब ज्यादा चिड़चिड़े होते हैं जब वे भूखे या थके होते हैं. इसलिए पब्लिक प्लेसेज पर जाने का समय ऐसा चुनें जब बच्चा फ्रेश और खुश हो. इससे उसके गुस्सा या शोर मचाने के चांस कम होंगे.

धीरे-धीरे ट्रेनिंग दें

डिसिप्लिन एक दिन में नहीं आता. बच्चों को छोटे-छोटे पब्लिक आउटिंग्स पर ले जाएं और वहां उन्हें नियम फॉलो करने की आदत डालें. जब आप ऐसा करते हैं तो धीरे-धीरे उनका व्यवहार बेहतर होता जाएगा.

यह भी पढ़ें: Parenting Tips: हंसता-खेलता और कॉन्फिडेंस से भरा होगा बच्चे का पूरा दिन, स्कूल जाने से पहले हर पैरेंट जरूर करें ये 5 काम