Old Clothes Reuse Ideas: पुराने कपड़ों से बनाएं शानदार चीजें, इन आइडियाज को करें ट्राई
Old Clothes Reuse Ideas: अगर आपके पास भी पुराने कपड़े पड़े हैं जिन्हें आप नहीं पहनते हैं और इन कपड़ों का दोबारा से इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो आप इन आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस आर्टिकल से पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेयमल करने का आसान तरीका.
Old Clothes Reuse Ideas: फैशन ट्रेंड में बदलाव होते रहते हैं. हर सीजन नया स्टाइल लेकर आता है. ऐसे में हमारे वार्डरोब में कई ऐसे कपड़े जमा हो जाते हैं जिन्हें हम पहनना बंद कर देते हैं. अगर घर में पुराने कपड़े जमा हो गए हैं और आप सोच रहे हैं कि इनका क्या किया जाए तो ये आर्टिकल आपके काम की है. पुराने कपड़ों को इस्तेमाल करके आप नई चीजों को बना सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ आसान तरीके जिससे आप अपने पुराने कपड़ों का फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं.
पुरानी जींस से क्या बना सकते हैं?
जींस का कपड़ा मजबूत होता है. आप पुरानी जींस से बैग या पर्स को बना सकते हैं. इससे आप आसानी से स्टाइलिश हैंडबैग, स्लिंग बैग या टोट बैग बना सकते हैं. आप बटन और लेस से सजाकर बैग को सुंदर लुक दे सकते हैं.
साड़ी से क्या बना सकते हैं?
अगर आपकी अलमारी में कोई सुंदर पर पुरानी साड़ी पड़ी है और आपने पहनने छोड़ दिया है तो आप इससे दुपट्टा को बना सकती हैं. साड़ी से तैयार हुआ दुपट्टा देखने में बहुत एलिगेंट लगता है.
बच्चों के पुराने कपड़े से क्या बना सकते हैं?
बच्चों के पुराने कपड़ों से आप बच्चों के लिए खिलोने बना सकते हैं. आप इससे टेडी बियर या डॉल जैसे सॉफ्ट टॉय बना सकते हैं. कपड़े से बने सॉफ्ट टॉय आप बच्चों के कमरे में सजावट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
दुपट्टे से क्या बनाएं?
अगर आपके पास पुराना दुपट्टा पड़ा हुआ है तो आप इससे कुशन कवर बना सकते हैं. हेवी एम्ब्रॉयडरी वाले दुपट्टों से बने कुशन कवर से आप घर को नया लुक दे सकते हैं. किनारों पर लेस जोड़कर आप कुशन कवर को आकर्षक लुक दे सकते हैं.
पुरानी शर्ट से क्या बना सकते हैं?
अगर आपके पास कोई पुरानी बड़ी साइज की शर्ट है तो उसे फेंकने के बजाय थोड़ी क्रिएटिविटी से आप उसे नया लुक दे सकते हैं. आप इससे स्टाइलिश टॉप बना सकते हैं. आप स्लीव्स हटाकर स्लीवलेस या ऑफ-शोल्डर टॉप में बदल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- How To Organize Kitchen: किचन में सामान रहता है बिखरा हुआ, तो ऑर्गेनाइज करने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें- How To Organize Study Table: स्टडी टेबल को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखने के लिए अपनाएं ये तरीके
