Oily Skin Glow: चिपचिपी त्वचा को कहें बाय-बाय, इस जादुई पैक से पाएं बेदाग निखार

Oily Skin Glow : बेसन का चमत्कारी फेस पैक.सिर्फ 10 मिनट में पाएं ऑयली स्किन से छुटकारा.

By Shinki Singh | September 13, 2025 7:01 PM

Oily Skin Glow: गर्मियों और उमस भरे मौसम में चेहरे पर चिपचिपाहट और तेल की समस्या बेहद आम है. ऑयली स्किन न सिर्फ डल और बेजान दिखती है बल्कि इससे मुंहासे और दाग-धब्बे भी हो सकते हैं. अगर आप भी इस चिपचिपी त्वचा से परेशान हैं और एक प्राकृतिक निखार पाना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा जादुई पैक जो आपकी रसोई में मौजूद चीजों से ही बनेगा और बिना किसी केमिकल के आपकी त्वचा को बेदाग और ग्लोइंग बना देगा.

जादुई फेस पैक बनाने की विधि

  • बेसन: 2 बड़े चम्मच
  • गुलाब जल: 3-4 बड़े चम्मच
  • हल्दी: 1 चुटकी

बनाने का तरीका

  • एक साफ कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें.
  • इसमें धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें ताकि कोई गांठ न रह जाए और एक चिकना पेस्ट बन जाए.
  • अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालें और सभी चीजों को एक बार फिर अच्छी तरह से मिला लें.

ऐसे लगाएं और पाएं बेदाग निखार

सबसे पहले अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें ताकि स्किन के पोर खुल जाएं. अब इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट तक सूखने दें. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो गुनगुने पानी से धीरे-धीरे मसाज करते हुए धो लें.बेसन चेहरे के अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करेगा गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस करेगा और हल्दी अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों से मुंहासों को दूर रखेगी. इस पैक का नियमित इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की चिपचिपाहट कम होगी और चेहरा ग्लो करेगा.

Also Read : Glowing Skin Overnight: रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये चीजें, हर कोई पूछेगा आपकी खूबसूरती का राज

Also Read : Home Remedies For Glowing Skin:स्किन केयर में फिर लौटी पुरानी रौनक,हल्दी-बेसन बना ब्यूटी का नया ट्रेंड