Night Lip Care Tips: सोने से पहले इस तरह से करें होंठों की केयर, इन टिप्स को अपनाएं

Night Lip Care Tips: अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा नरम, गुलाबी और आकर्षक दिखें तो लिप केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आप इन टिप्स से लिप केयर कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | October 28, 2025 10:31 AM

Night Lip Care Tips: हर कोई चाहता है कि होंठ मुलायम और खूबसूरत रहे. लेकिन, कई बार काम में बिजी होने के कारण हम लिप्स की सही से केयर नहीं कर पाते हैं. दिनभर की भागदौड़, धूप, धूल और मेकअप के कारण होंठ अक्सर रूखे और बेजान हो जाते हैं. हम अक्सर चेहरे की साफ-सफाई पर ध्यान दे देते हैं पर होंठों को भूल जाते हैं. रात में थकान की वजह से लिप केयर पर ध्यान नहीं देते और इसका नुकसान होंठों को होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ हमेशा नरम, गुलाबी और आकर्षक दिखें तो लिप केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. सही लिप केयर अपनाकर आप अपने लिप्स को खूबसूरत बना सकते हैं. आप रात में सोने से पहले अपने होंठों की इस तरह से देखभाल करें. तो आइए जानते हैं लिप केयर टिप्स. 

सबसे पहले क्या करें?

रात में सोने से पहले आप लिप्स से मेकअप को हटा लें. आपने लिप्स पर लिपस्टिक या लिप टिंट को लगाया है तो इसे पूरी तरह से साफ कर लें. अब आप होंठ को साफ कर लें. साफ करने के बाद होंठ को मुलायम कपड़े से धीरे-धीरे पोंछ लें. 

यह भी पढ़ें– Rice Flour Face Packs: चेहरे की खूबसूरती का सीक्रेट, चावल के आटे से बना फेस पैक, इन तरीकों से करें तैयार

लिप बाम का इस्तेमाल कैसे करें?

रात के समय लिप्स को साफ कने के बाद होंठों को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है. लिप्स को साफ करने के बाद आप लिप बाम को लगाएं. आप हल्के हाथों से इसे पूरे लिप्स पर लगाएं. इससे होंठ की नमी बनी रहेगी और आपके लिप्स सॉफ्ट रहेंगे. 

लिप मास्क का इस्तेमाल कैसे करें?

आप लिप्स को खूबसूरत बनाने के लिए लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लिप मास्क लगाने से पहले पैकेट या डिब्बे पर दिए गए निर्देश को पढ़ें और फिर इसका आप इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: दही के साथ स्किन को दें नेचुरल निखार, आजमाएं ये फेस पैक

यह भी पढ़ें– Skin Care Tips: स्किन प्रॉब्लम को दूर करने में करें हल्दी का यूज, जानिए त्वचा से जुड़े फायदे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.