New Year Lipstick Shades: इन लिपस्टिक शेड्स से न्यू ईयर पार्टी में घूर-घूर कर देखेंगे लोग

New Year Lipstick Shades: अगर आप नए साल की पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो लिपस्टिक शेड्स को लेकर जरूर विचार कर रही होंगी कि कौन सा शेड्स सुंदर दिखेगा. यहां हम आपको कुछ लिपस्टिक शेड्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके काम आएगी.

By Rani Thakur | December 18, 2025 11:57 AM

New Year Lipstick Shades: नए साल की शुरुआत बस कुछ ही दिनों में होने वाली है. घर से लेकर ऑफिस तक लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पार्टी का आयोजन करते हैं. ऐसे में खास कर लड़कियों को यह सोचने में अधिक समय लग जाता है कि वह पार्टी के लिए खुद को कैसे तैयार करें. किसी भी पार्टी में शामिल होने वाली लड़कियों के लिए लिपस्टिक शेड बहुत महत्व रखते हैं. इसकी वजह है कि हर लिपस्टिक से उन्हें एक अलग लुक मिलता है. यहां हम आपको कुछ लिपस्टिक शेड्स के बारे में बताते हैं जिससे आप सुंदर लुक पा सकती हैं.

पिंक मैट लिपस्टिक

पिंक मैट लिपस्टिक इन दिनों काफी ट्रेंड में है. इसे ट्राई करके आप पार्टी में अलग लुक पा सकती हैं. पिंक मैट लिपस्टिक लाइट और डार्क दोनों तरह की स्किन पर ही सूट करता है.

ब्राइट पर्पल लिपस्टिक

पार्टी में अलग लुक पाने के लिए आप ब्राइट पर्पल लिपस्टिक लगा सकती हैं. ब्राइट पर्पल रंग आपको न्यू इयर पार्टी में बहुत ही यूनिक लुक देगा. इसे लगाकर आप नए साल पर आसानी से स्टाइलिश लुक पा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Lipstick Hacks: 5 वायरल और आसान ट्रिक्स जो आपकी लिपस्टिक को देंगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश

स्टे क्रेऑन लिपस्टिक

अगर हम स्टे क्रेऑन लिपस्टिक की बात करें तो आजकल यह काफी ट्रेंड में है. यह शेड्स आपके होठों के शेप को भी बड़ी खूबसूरती से डिफाइन करता है. न्यू ईयर पार्टी में आप इसे लगाकर सबसे खूबसूरती का जलवा बिखेर सकती हैं. यह शेड्स स्वेट प्रूफ होने की वजह से ज्यादा डांस में खराब नहीं होते हैं.

मैट लिक्विड लिपस्टिक

नए साल के मौके पर आप भी खुद को परफेक्ट व शानदार लुक देना चाहती होंगी तो आप मैट लिक्विड लिप कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. अगर आपने इसके साथ रेड वाइन कलर यूज किया तो यह आपके आउटफिट के साथ बहुत ही बेस्ट लुक देगा.

इसे भी पढ़ें: Winter Lipstick Shades 2026: डीप वॉर्म और ट्रेंडिंग शेड्स जो आपकी स्किन टोन पर देंगे रॉयल लुक

इसे भी पढ़ें: Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट