New Year Beach Trip Ideas: न्यू ईयर पर विदेश यात्रा का एहसास दिलाएंगे भारत के ये बीच डेस्टिनेशन

New Year Beach Trip Ideas: नया साल बहुत जल्द आने वाला है और इसका शानदार स्वागत करने के लिए बहुत सारे लोग घूमने का प्लान बनाते है. अगर आप भी परिवार और दोस्तों के साथ किसी बीच डेस्टिनेशन के लिए ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम यहां आपको कुछ आइडिया देते हैं.

By Rani Thakur | December 19, 2025 2:25 PM

New Year Beach Trip Ideas: नया साल अब ज्यादा दूर नहीं है और हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत बेहतरीन ढंग से किया जाए. इसको लेकर लोगों की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. जिसके तहत लोग परिवार व दोस्तों के साथ पार्टी करना और सुंदर-सुंदर लोकेशन पर विजिट करने की प्लानिंग करते हैं. आप भी अगर नए साल का शानदार स्वागत करने के लिए कहीं ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारत के कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन की जानकारी देते हैं. इन जगहों की यात्रा आपके लिए बहुत ही यादगार साबित होगी. अब आपको बताते हैं बेस्ट बीच डेस्टिनेशन के बारे में.

पुडुचेरी

अगर आप पुडुचेरी जाते हैं तो यहां के समुद्र तटों पर बाइक चलाने से लेकर बार और कैफे में पार्टी करने तक का आनंद आप उठा सकते हैं. इस शहर में स्थित फ्रांसीसी शैली की इमारतें देखते ही आप विदेश यात्रा का एहसास करेंगे. यहां आप प्रोमेनेड बीच, फ्रेंच कॉलोनी, हेरिटेज वॉक और श्री अरबिंदो आश्रम जाकर सफर का आनंद ले सकते हैं.

गोवा

बेस्ट होलीडे डेस्टिनेशन के नाम से मशहूर गोवा को तो पार्टी कैपिटल के रूप में भी जाना जाता है. गोवा अपने डिलीशियस सीफूड, शानदार समुद्र तटों, चर्चों और  दुनिया में सबसे शानदार नाइट पार्टियों के लिए जाना जाता है. अगर आप रोमांचक तरीके से नए साल का स्वागत करना चाहते हैं तो अपने परिवार व दोस्तों के साथ आप गोवा का ट्रीप जरूर करें. यहां आपको बेहतरीन रिसॉर्ट्स और क्रूज का आनंद लेने का बेहतर मौका मिलेगा. यहां आपको बीचों पर बनी झोपड़ियों में भी दिन गुजारने का मौका मिलेगा.

मंदारमणि

पश्चिम बंगाल स्थित मंदारमणि भीड़-भाड़ वाले समुद्र तटों का एक बहुत ही शांत विकल्प है. अगर आप मंदारमणि घूमने जाते हैं तो प्राचीन रेत और कम भीड़-भाड़ के साथ आपको यहां बहुत ही शांत वातावरण का एहसास होगा. शांत और प्राकृतिक सुंदरता से घिरा यह स्थान नए साल की शुरुआत करने के लिए आदर्श डेस्टिनेशन है.

दीव

नए साल पर रोचक अनुभव के लिए आप गुजरात स्थित खूबसूरत दीव को घूमने का प्लान कर सकते हैं. एडवेंचर के तौर पर यहां पैराग्लाइडिंग, डाइविंग, सर्फिंग और पैरासेलिंग जैसी एक्टिविटी में आप शामिल हो सकते हैं. यहां आप समुद्र की सुनहरी रेत पर लेट कर अरब सागर के पानी में गोला लगाने का अनुभव ले सकेंगे. घूमने के लिए आप दीव में नागोआ बीच, जालंधर बीच, सेंट पॉल चर्च और शेल म्यूजियम जाना बिल्कुल न भूलें.

इसे भी पढ़ें: New Year Family Trip Ideas: नए साल का जश्न मनाने के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन हैं भारत की ये जगहें

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप को उन खूबसूरत जगहों में शामिल है जहां हर कोई जाना चाहता है. अगर आप यहां घूमने जा रहे हैं तो लक्षद्वीप के समुद्र में आप कोरल रीफ खोजें साथ ही डीप डाइविंग और स्कूबा डाइविंग भी कर सकते हैं. यहां आपको नौकायन और कयाकिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद मिलेगा. यहां के समुद्र तट पर जाकर आप सीफूड और शॉपिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह

इस नए साल पर आप एक यादगार छुट्टियों के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की यात्रा कर सकते हैं. ये खूबसूरत द्वीप अपने खूबसूरत मरीन इकोसिस्टम, सुंदर समुद्र तटों और ग्रीन जंगलों के लिए बहुत ही फेमस है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो गहरे समुद्र में स्कूबा डाइविंग, चूना पत्थर की गुफाओं की खोज, वाटर स्पोर्ट्स जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं.  

इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना

इसे भी पढ़ें: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप