Neem Karoli Baba: शांति से बिताना चाहते है जीवन तो इन 3 चीजों के बारे में न करें किसीसे बात

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के अनुसार धन, पत्नी और साधना की बातें दूसरों से साझा करने से जीवन में बाधाएं आ सकती हैं.

By Pratishtha Pawar | May 4, 2025 10:19 AM

Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा ने न जाने कितने लोगों के जीवन को अपनी आध्यात्मिक ऊर्जा से बदल दिया. उनके कहे गए उपदेश आज भी लोगों के लिए एक गुप्त मंत्र की तरह काम करते हैं. उन्होंने कुछ ऐसे रहस्य बताए थे जिनके बारे में बात करने से मना किया गया है. खासकर तीन चीजें ऐसी हैं जिन पर चर्चा करने से न केवल नुकसान हो सकता है, बल्कि वे चीजें जीवन से पूरी तरह समाप्त भी हो सकती हैं.

Neem Karoli Baba Secret Things not to Share: गलती से भी शेयर ना करें ये 3 चीजे

1. धन या लक्ष्मी के बारे में बात न करें

Vastu tips for money and happiness

नीम करौली बाबा ने कहा था कि धन या लक्ष्मी के बारे में सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करनी चाहिए. जब आप अपने धन की बातें सबके सामने करते हैं, तो नज़र लगने की संभावना बढ़ जाती है. धन एक अस्थायी चीज है, और उसका घमंड करना या बार-बार ज़िक्र करना लक्ष्मी जी को नाराज़ कर सकता है. इसलिए अपने धन को गुप्त रखना ही समझदारी है.

2. पत्नी या जीवनसाथी के बारे में न करें किसी से भी चर्चा

Neem karoli baba: शांति से बिताना चाहते है जीवन तो इन 3 चीजों के बारे में न करें किसीसे बात 4

बाबा के अनुसार पत्नी या जीवनसाथी का संबंध केवल आपसे है और यह एक पवित्र रिश्ता है. इस रिश्ते की निजता को बनाए रखना बेहद जरूरी है. जब आप अपने वैवाहिक जीवन की बातें दूसरों से साझा करते हैं, तो उससे रिश्ते में गलतफहमियां और बाहरी हस्तक्षेप की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. इसलिए इस विषय पर चुप रहना ही बेहतर होता है.

3. साधना या आध्यात्मिक अभ्यास को गुप्त रखें

Sadhana

नीम करौली बाबा ने साधना के बारे में भी खुलकर बात करने से मना किया था. आध्यात्मिक साधना एक व्यक्तिगत यात्रा होती है. जब आप अपनी साधना को सार्वजनिक करते हैं, तो उससे अहंकार पनपने लगता है और साधना का प्रभाव कम हो सकता है. सच्चे साधक वही हैं जो अपनी प्रगति को भीतर ही रखें और दिखावे से बचें.

Neem Karoli Baba का यह संदेश आज की भागदौड़ भरी दुनियां में भी उतना ही प्रासंगिक है. अगर हम धन, पत्नी और साधना जैसी बातों को गुप्त रखें, तो न केवल हम अपने जीवन को संतुलित रख सकते हैं बल्कि आध्यात्मिक शांति भी पा सकते हैं.

Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की राय लेने से पहले खुद से पूछो – क्या मुझे मैं पसंद हूं?

Also Read: Chanakya Niti: मूर्ख से बहस करना चेहरे पर बैठे मच्छर को मारने जैसा है- मच्छर मरे या न मरे आपको एक चांटा जरूर लग जाता है

Also Read: Sadhguru Relationship Advice: कैसे जानें कि कोई इंसान आपके लिए सही है या नहीं