Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि पर रख रहे हैं नौ दिनों का व्रत, तो जरूर ट्राई करें ये लौकी का हलवा
Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो चुकी है, और इन नौ दिनों में व्रत रखने वाले लोग हल्का, हेल्दी और स्वादिष्ट भोजन की तलाश में रहते हैं. ऐसे में अगर आप भी शारदीय नवरात्र का व्रत रख रहें हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई लौकी हलवा की रेसिपी जरूर ट्राई करें.
Navratri Vrat Special Recipe: नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और इन नौ पवित्र दिनों में अधिकतर लोग व्रत रखते हैं. इस दौरान सभी कुछ हल्का, हेल्दी और स्वादिष्ट खाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप कुछ मीठा चाहते हैं जो भूख भी मिट जाए और सेहत के लिए भी अच्छा हो, तो लौकी हलवा बेस्ट ऑप्शन है. ये हलवा न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है बल्कि बनाने में भी आसान है. दूध, घी और सूखे मेवे मिलाकर तैयार किया गया ये हलवा व्रत के लिए पूरी तरह बेस्ट है. तो आइए इस आर्टिकल में अपने व्रत के दिनों को स्वाद और स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए घर पर लौकी का हलवा बनाने की विधि के बारे में.
नवरात्रि स्पेशल लौकी का हलवा बनाने के लिए सामग्री
- लौकी (कद्दूकस की हुई) – 2 कप
- दूध -2 कप
- चीनी – स्वादानुसार
- घी – 2 चम्मच
- इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
- काजू, बादाम, पिस्ता (कटे हुए) – सजावट के लिए
- किशमिश – 1 चम्मच
यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद
यह भी पढ़ें- Fruit Raita Recipe: नवरात्रि में दें थाली को फ्रूटी ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्पेशल रायता रेसिपी
नवरात्रि स्पेशल लौकी का हलवा बनाने की विधि
- सबसे पहले लौकी को छीलकर बारीक कद्दूकस कर लें.
- अब एक कढ़ाई में घी गर्म करें. इसमें कद्दूकस की हुई लौकी डालकर 5-7 मिनट तक मध्यम आंच पर भून लें.
- अब इसमें दूध डालें और धीमी आंच पर लौकी को दूध में पकने दें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें, जिससे दूध नीचे जले नहीं.
- जब लौकी और दूध अच्छे से मिलकर गाढ़ा हो जाए, तब उसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं.
- इसके बाद हलवे में इलायची पाउडर, काजू, बादाम और किशमिश डालें. इसे 2-3 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएं.
- अब तैयार हुए हलवे को गरमा-गरम सर्व करें. फिर इसके ऊपर से थोड़े और मेवे गार्निश करें.
