Navratri Special Recipe: नवरात्रि स्पेशल व्रत में ट्राई करें ये झटपट बनने वाली फलाहारी आलू की रेसिपी
Navratri Special Recipe: नवरात्रि में व्रत के दौरान फलाहारी भोजन का टेस्ट बहुत लाजवाब लगता है. अगर आप भी नवरात्रि में बनाने के लिए कुछ ऐसी हल्की और टेस्टी रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो ये फलाहारी आलू की रेसिपी जरूर ट्राई करें.
Navratri Special Recipe: नवरात्रि का पावन पर्व आते ही घर-घर में व्रत और पूजा का माहौल छा जाता है. इन नौ दिनों में अधिकतर लोग व्रत रखते हैं और बिना लहसुन-प्याज का खाना खाते हैं. व्रत के दौरान सबसे जरूरी होता है ऐसा भोजन, जो हल्का हो, पचने में आसान हो और साथ ही स्वाद से भरपूर भी लगे. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं फलाहारी आलू की स्पेशल रेसिपी. यह डिश न सिर्फ उपवास में आपके स्वाद दोगुना कर देगी, बल्कि पूरे दिन आपको ऊर्जा भी देगी. फलाहारी आलू को आप व्रत की थाली में पूरी या फिर ऐसे ही हल्के स्नैक के रूप में भी परोस सकते हैं. तो आइए इस नवरात्रि ट्राई करते हैं ये स्पेशल फलाहारी आलू की रेसिपी.
फलाहारी आलू बनाने के लिए सामग्री
- उबले हुए आलू – 4–5
- हरी मिर्च – 2–3 (बारीक कटी हुई)
- सेंधा नमक – 1 छोटा चम्मच
- जीरा – 1 छोटी चम्मच
- घी या तेल (व्रत में प्रयोग होने वाला) – 2 बड़े चम्मच
- काली मिर्च पाउडर – 1 छोटी चम्मच
- नींबू रस – 1 छोटा चम्मच
- धनिया पत्ती (सजाने के लिए)
फलाहारी आलू बनाने की विधि
- सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
- इसके बाद एक कढ़ाई में घी/तेल गरम करें. फिर उसमें जीरा डालकर अच्छे से चलाएं.
- अब हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड भूनें. फिर कटे हुए आलू के टुकड़े डालकर अच्छे से मिक्स करें.
- इसके बाद सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर मिक्स करें. इसे 3–4 मिनट तक धीमी आंच पर भूनें, जिससे आलू में मसाले अच्छे से लग जाएं.
- लास्ट में नींबू का रस और धनिया पत्ता डालकर गैस बंद कर दें.
- तैयार हुए फलाहारी आलू को आप कटोरी में सर्व करें और स्वाद का मजा लें.
यह भी पढ़ें- Fruit Raita Recipe: नवरात्रि में दें थाली को फ्रूटी ट्विस्ट, ट्राई करें ये स्पेशल रायता रेसिपी
यह भी पढ़ें- Makhana Kheer Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये सुपर टेस्टी मखाना खीर, स्वाद ऐसा कि हर किसी को रहेगा याद
