Navratri Day 5 2025 Wishes, Images: मां स्कंदमाता आपको शक्ति, समृद्धि और सौभाग्य प्रदान करें, नवरात्रि पर अपनों को भेजिए प्यार भरे शुभकामनाएं 

Navratri Day 5 2025 Wishes, Images In HIndi: मां स्कंदमाता के दर्शन मात्र से मन को गहरी शांति और आनंद की अनुभूति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उनकी पूजा करने से संतान संबंधी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में ज्ञान, विवेक तथा बुद्धि की प्राप्ति होती है. इस पावन अवसर पर मां स्कंदमाता का स्मरण कर आप अपने परिवार और मित्रों को शुभकामनाएं दें और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें.

By Prerna | September 26, 2025 8:06 AM

Navratri Day 5 2025 Wishes, Images In Hindi: मां स्कंदमाता, भगवान कार्तिकेय की जननी हैं और इसी कारण उन्हें स्कंदमाता कहा जाता है. उनका स्वरूप बेहद दिव्य और अद्भुत माना जाता है. मां सिंह पर सवार रहती हैं और उनकी चार भुजाएं हैं. ऊपरी दाहिनी भुजा में वे बाल स्वरूप कार्तिकेय को धारण किए हुए हैं, जबकि निचली दाहिनी भुजा में कमल पुष्प शोभायमान है. ऊपरी बाईं भुजा से वे भक्तों को आशीर्वाद देती हैं और निचली बाईं भुजा में भी कमल का फूल सुशोभित रहता है. मां स्कंदमाता के दर्शन मात्र से मन को गहरी शांति और आनंद की अनुभूति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उनकी पूजा करने से संतान संबंधी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में ज्ञान, विवेक तथा बुद्धि की प्राप्ति होती है. इस पावन अवसर पर मां स्कंदमाता का स्मरण कर आप अपने परिवार और मित्रों को शुभकामनाएं दें और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करें.

नवरात्रि के 5वें दिन भेजे शुभकामनाएं

Navratri

 नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता की करें वंदना,
उनकी कृपा से जीवन में मिले खुशियों का खजाना.
हर दुख-दर्द हो दूर और मन में उमंग छा जाए,
मां का आशीर्वाद सदा आपके घर-आंगन में समा जाए.

Durga puja wishesh

 मां स्कंदमाता का नाम जपते रहें सदा,
उनकी भक्ति से मिलती है शक्ति और दया.
नवरात्रि में हर घर हो सुख-शांति का वास,
मां का आशीर्वाद बनाए जीवन को खास. 

Durga puja wishesh

 स्कंदमाता की कृपा से जीवन बने रोशन,
उनके चरणों में मिलते हैं सच्चे सुख-दर्शन.
नवरात्रि का पर्व लाए खुशियों की बहार,
हर दिन आपका हो सफलता से सरोबार. 

Durga puja wishesh

मां स्कंदमाता का दामन थामे रहना,
उनकी भक्ति से जीवन में रंग भरना.
नवरात्रि पर सबको मिले मां का साथ,
हर दिल में बस जाए उनकी मधुर बात.

Durga puja wishesh

यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल 

यह भी पढ़ें: Navratri Bhog For 9 Days: नौ दिनों तक लगाएं मां दुर्गा को उनका प्रिय भोग, घर में बरसेगी सुख और समृद्धि