Namak Pare Recipe For Diwali: मिठाई ही नहीं, इस दिवाली मेहमानों को खिलाएं नमक पारे का नमकीन स्वाद, जानें बनाने का आसान तरीका 

Namak Pare Recipe For Diwali: नमक पारे दिवाली के दिन स्नैक्स के प्लेट में सर्व करना बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसे आप कम समय में बिना ज्यादा सामग्री का इस्तेमाल करके आसानी से बना सकते हैं.

By Priya Gupta | October 19, 2025 10:03 AM

Namak Pare Recipe For Diwali: दिवाली में मिठाइयों के साथ घर पर स्वादिष्ट नमकीन स्नैक्स भी आते हैं. ऐसे में घर पर बने स्नैक्स और मिठाई खाने में तो अच्छी होती हैं साथ ही इसे बनाना भी आसान होता है. दिवाली के खास मौके पर आप घर पर आसानी से कुरकुरे नमक पारे बना सकते हैं. आप इसे दिवाली के पहले भी बनाकर तैयार करके लंबे समय तक स्टोर कर सकते हैं. चाहे मेहमानों को चाय के साथ परोसना हो या दिवाली स्नैक्स प्लेट को पूरा करना, नमक पारे हर मौके के लिए परफेक्ट होगा. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में दिवाली पर कुरकुरे और स्वादिष्ट नमक पारे बनाने की आसान रेसिपी. 

नमक पारे बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए? (Namak Pare Recipe in Hindi)

  • मैदा – 2 कप
  • घी – 3 बड़े चम्मच (मोयन के लिए)
  • नमक – स्वादानुसार
  • अजवाइन – आधा छोटा चम्मच 
  • पानी – जरूरत अनुसार
  • तेल – तलने के लिए

यह भी पढ़ें- Diwali Special Gulab Jamun Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसा सॉफ्ट और जूसी गुलाब जामुन, चखते ही सब कहेंगे वाह

यह भी पढ़ें- Sugar Free Kaju Katli Recipe: बिना चीनी, घर पर बनाएं दिवाली स्पेशल शुगर फ्री काजू कतली, नोट करें बनाने की आसान विधि 

नमक पारे बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले एक बर्तन में मैदा, नमक और अजवाइन डालें. अब इसमें घी डालकर हाथों से अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें. इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख दें. 
  • अब गूंथे हुए आटे का एक भाग लें और इसे न ज्यादा मोटा, न ज्यादा पतला बेल लें. फिर चाकू या कटर से  इसे डायमंड शेप में काट लें. 
  • इसके बाद एक कड़ाही में तेल गर्म करें. फिर इसमें धीमी आंच पर काटे हुए नमक पारे डालें और सुनहरा भूरा होने तक तलें. 
  • तले हुए नमक पारे को पेपर टॉवल पर निकालें और ठंडा होने पर एयर टाइट डिब्बे में भर लें. 
  • तैयार है घर पर बना दिवाली स्पेशल नमक पारे. 

यह भी पढ़ें- Instant Coconut Barfi Recipe For Diwali: सजावट और सफाई में है बिजी, तो झटपट बनाएं दिवाली स्पेशल इंस्टेंट कोकोनट बर्फी

यह भी पढ़ें- Poha Chivda Recipe For Diwali: दिवाली पर बनाएं ये सुपर टेस्टी पोहा चिवड़ा, स्वाद ऐसा कि मार्केट का नमकीन भी लगेगा फीका