Naan Pizza Recipe for Evening Snacks: शाम का समय है और कुछ चटपटा खाने का मन है तो बनाएं नान पिज्जा

Naan Pizza Recipe for Evening Snacks: शाम के नाश्ते के लिए बनाएं स्वादिष्ट और चटपटे नान पिज्जा.आसानी से तैयार होने वाली यह रेसिपी बच्चों और बड़ों दोनों को पसंद आएगी.

By Pratishtha Pawar | October 3, 2025 5:19 PM

Naan Pizza Recipe for Evening Snacks: शाम का समय जब भूख हल्की हल्की सताने लगे और कुछ चटपटा खाने का मन हो, तब Naan Pizza बनाना एक Perfect Option है. यह जल्दी बनने वाला और स्वाद में लाजवाब स्नैक है, जिसे बच्चे तो बच्चे बड़े भी पसंद करते हैं और बड़े चाव से खाते है. Naan Pizza में रोटी का क्रिस्पी बेस और ऊपर से चीज और टॉपिंग्स इसे खास बनाता है.

Naan Pizza Recipe for Evening Snacks: नान पिज्जा बनाने की रेसिपी

Naan pizza recipe for evening snacks:

सामग्री

  • 2-3 Naan रोटियां
  • 4-5 टेबलस्पून टमाटर सॉस या पिज्जा सॉस
  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 1 छोटा प्याज, बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
  • 1 टमाटर, बारीक कटा हुआ
  • ½ टीस्पून काली मिर्च पाउडर
  • ½ टीस्पून ऑरिगैनो
  • 1-2 टेबलस्पून जैतून का तेल

Naan Pizza Recipe for Evening Snacks: नान पिज्जा बनाने की रेसिपी

  1. सबसे पहले ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें.
  2. Naan रोटियों को ओवन ट्रे पर रखें और हल्का सा जैतून का तेल लगाएं.
  3. हर Naan पर 1-2 टेबलस्पून टमाटर सॉस फैलाएं.
  4. इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ अच्छी तरह डालें.
  5. अब प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर की कटिंग्स डालें.
  6. स्वाद अनुसार काली मिर्च और ऑरिगैनो छिड़कें.
  7. प्रीहीटेड ओवन में 8-10 मिनट तक बेक करें या जब तक चीज पूरी तरह मेल्ट न हो जाए.
  8. गरमा गरम Naan Pizza को सर्व करें.

शाम के समय यह Naan Pizza न केवल आपकी भूख मिटाएगा, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब अनुभव देगा. इसे बनाना आसान है और यह हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.

Also Read: Sabudana Paneer Rolls: व्रत में बनाएं हेल्दी और टेस्टी डिश साबूदाना पनीर रोल्स

Also Read: Laccha Aloo Cutlet Recipe: नाश्ते में ट्राइ करें क्रिस्पी लच्छेदार आलू कटलेट रेसपी