35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव जैसी दिखने वाली इस मछली की क्या है पूरी सच्चाई, नेशनल ज्योग्राफिक ने क्या बताया इसके बारे में, जानें

Triggerfish, Human, Teeth, Malaysia, viral photo : सोशल मीडिया यूजर आए दिन अपने क्रिएटिविटी का लोहा मनवाते रहे है. उनकी पोस्ट इंटरनेट पर सनसनी मचा देती है. लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले ये पोस्ट आखिर कर खबरें बन जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों वायरल हो रहा है. दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने मानव जैसी दिखने वाली एक मछली (Triggerfish) की तस्वीर शेयर की है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से

Triggerfish, Human, Teeth, Malaysia, viral photo : सोशल मीडिया यूजर आए दिन अपने क्रिएटिविटी का लोहा मनवाते रहे है. उनकी पोस्ट इंटरनेट पर सनसनी मचा देती है. लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले ये पोस्ट आखिर कर खबरें बन जाती है. ऐसा ही कुछ इन दिनों वायरल हो रहा है. दरअसल, एक सोशल मीडिया यूजर ने मानव जैसी दिखने वाली एक मछली (Triggerfish) की तस्वीर शेयर की है. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

यह मछली इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है. इसे बताया जा रहा है कि यह मलेशियाई नदियों में पायी जाती है. इस रहस्यमय तस्वीर को देखने से लग रहा है मानों शरीर मछली का हो और दांत इंसानों का. इस विचित्र मानव जैसी दिखने वाली मछली की तस्वीर को लोग ‘Ripley’s Believe It Or Not’ कह कर वायरल किया जा रहा है.

अगर इस मछली को सामने से देखा जाए तो ऐसा प्रतीत हो रहा है मानों उसके होंठ और दांत इंसान के है. आपको बता दें कि इस मछली की दो तस्वीरें इस महीने की शुरुआत में एक ट्विटर यूजर ने अपने टाइमलाइन पर साझा की थी. तब से लोग इसे वायरल किए जा रहे है. और इसमें हजारों प्रतिक्रियाएं और लाइक्स भी मिल रहे हैं.

आपको बता दें कि तस्वीर में अभी तक 14,000 से अधिक ‘लाइक’ और 8,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं और इसे धड़ल्ले से ‘रीट्वीट’ भी किया जा रहा है. कई यूजर इसे देख कर अचंभीत हो रहे हैं.

द रैकीट पोस्ट ने इस मछली की पहचान ट्रिगरफ़िश के रूप में की है और कहा कि यह मलेशिया के आसपास मिलने वाला आम मछली है. वहां यह ‘एयम लॉट’ या ‘इकन जेबोंग’ के रूप में जाना जाता है.

ट्रिगरफ़िश बालिस्टिडा परिवार से संबंधित रखता है. यह दुनियाभर के समुद्रों में पाया जाने वाला मछली है. वहीं, नेशनल ज्योग्राफिक के अनुसार, ये मछलियां अपने “बुरे व्यवहार” के लिए प्रसिद्ध हैं. ये घुसपैठ करने में आगे रहती हैं और समुद्री अर्चिन और केकड़ों से लड़ने के लिए अपने मजबूत दांतों का प्रयोग करती हैं. इनके दांत इतने मजबूत होते हैं कि उनके काटने से डाइविंग सूट भी पंचर हो सकते हैं.

आपको बता दें कि यह अकेला अजीब-सा दिखने वाला समुद्री जीव नहीं है. इससे पहले भी कई जीव की तस्वीरें एकाएक सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें