Paneer Cheese Toast: वीकेंड पर फैमिली के लिए करें कुछ स्पेशल, बनाएं पनीर चीज टोस्ट रेसिपी
Paneer Cheese Toast: वीकेंड पर आप भी नाश्ते में कुछ स्पेशल ट्राई करना चाहते हैं तो आप पनीर चीज टोस्ट को बना सकते हैं. इस रेसिपी का स्वाद लाजवाब होता है और बच्चों को भी पसंद आएगा. इसे खाने के बाद बच्चे बार-बार इसे बनाने की डिमांड करेंगे.
Paneer Cheese Toast: वीकेंड में अक्सर लोग फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हैं और रिलैक्स करते हैं. बाकी दिनों में काम की भागदौड़ और सुबह की जल्दबाजी में कई बार लोग अच्छे से नाश्ता एंजॉय नहीं कर पाते हैं. वीकेंड पर सब के साथ बैठकर नाश्ता करना परिवार के साथ समय बिताने का एक अच्छा मौका है. आप इस मौके के लिए कोई स्पेशल डिश तैयार कर सकते हैं. अगर आप भी वीकेंड पर कुछ खास बनाने की सोच रहे हैं तो पनीर चीज टोस्ट को बनाएं. ये रेसिपी बच्चों को भी बहुत पसंद आती है. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं पनीर चीज टोस्ट की रेसिपी.
पनीर चीज टोस्ट बनाने की सामग्री
- ब्रेड स्लाइस- 4
- प्याज- एक
- हरी मिर्च- 1-2
- बटर
- चीज- कद्दूकस किया हुआ
- पनीर- एक कप कद्दूकस किया हुआ
- हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- लाल मिर्च पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- अदरक- कद्दूकस किया हुआ एक चम्मच
- धनिया पत्ती- एक चम्मच बारीक कटी हुई
- शिमला मिर्च- एक बारीक कटा हुआ
- नमक- स्वादनुसार
- तेल
- काली मिर्च का पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
- टमाटर- एक
यह भी पढ़ें- Kanda Poha For Breakfast: सुबह-सुबह क्या बनाएं? इस बात को लेकर है टेंशन, तो झटपट ट्राई करें कांदा पोहा
पनीर चीज टोस्ट बनाने की विधि
- पनीर चीज टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लें. अब एक कड़ाही को गैस पर रखें और इसमें तेल डालें. जब तेल गर्म हो जाए तो आप इसमें बारीक कटा हुआ प्याज को डालकर पकाएं.
- अब इसमें आप बारीक कटी हरी मिर्च और और कद्दूकस किया हुआ अदरक को डाल दें. अब आप टमाटर को बारीक काट कर इसमें मिक्स कर दें साथ ही शिमला मिर्च को भी डाल कर इसे मिक्स कर दें.
- जब टमाटर और शिमला मिर्च पक जाए तो कद्दूकस किया हुआ पनीर को डालें. अब हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और गरम मसाला को भी मिक्स कर दें. इसमें नमक डालकर पका लें. ऊपर से धनिया पत्ता को डाल दें.
- ब्रेड पर बटर लगा कर तवे पर सेक लें. ब्रेड के एक साइड पर तैयार किया हुआ मिश्रण को डाल दें और अच्छे से फैला दें. इसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज को डालें और थोड़ी देर तक पका लें. आपका पनीर चीज टोस्ट तैयार है.
यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच
