Jowar Ki Roti: मिनटों में तैयार करें, इन आसान स्टेप्स से ग्लूटेन-फ्री ज्वार की रोटी

Jowar Ki Roti: अगर आप वजन घटाने के लिए कोई हेल्दी डाइट फॉलो करना चाहते हैं, तो ये ग्लूटेन फ्री, फाइबर और मिनरल्स से भरपूर ज्वार की रोटी जरूर ट्राई करें.

By Priya Gupta | September 6, 2025 10:32 AM

Jowar Ki Roti: ज्वार की रोटी एक देसी और हेल्दी डिश है, जिसे खासतौर पर गांवों और देसी खाने में बहुत पसंद किया जाता है. ये रोटी बनने के बाद खाने में बहुत हल्की, स्वादिष्ट और पचने में आसान होती है. इसमें ग्लूटेन नहीं होता, इसलिए ये सेहत के लिए भी फायदेमंद है. ऐसे में अगर आप अपने डाइट को फॉलो करने के साथ, कुछ नाश्ते में हेल्दी और हल्का खाना चाहते हैं, तो ये रेसिपी आपके लिए बेस्ट है. आइए जानते हैं इसे कम मेहनत और आसानी से मिनटों में बनाने के बारे में. 

ज्वार की रोटी बनाने की सामग्री 

  • ज्वार का आटा – 2 कप
  • गुनगुना पानी – आवश्यकतानुसार
  • नमक – 1 चुटकी 
  • सूखा आटा – बेलने के लिए

यह भी पढ़ें- Makki Ki Roti: पंजाबी स्वाद का असली टेस्ट, बनाएं गरमा-गरम मक्की की रोटी

यह भी पढ़ें- Tandoori Roti: घर आए मेहमानों के लिए बनाएं रेस्टोरेंट जैसी तंदूरी रोटी 

यह भी पढ़ें- Namkeen Recipe: बाजार से नहीं… अब घर पर बनाएं मूंग दाल नमकीन, जानें आसान विधि

ज्वार की रोटी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में ज्वार का आटा लें, फिर इसमें हल्का गुनगुना पानी धीरे-धीरे डालकर नरम आटा गूथ लें. 
  • आटे को 5 मिनट ढककर रख दें, जिससे वह अच्छे से सेट हो जाए. 
  • फिर छोटे-छोटे आटे की लोई बनाएं और सूखे आटे में लपेटें. 
  • बेलन की जगह हथेली से थपथपाकर रोटी को गोल आकार दें। 
  • अब गैस में तवा गर्म करें और उसमें बेली हुई रोटी डालें. इसे दोनों तरफ से मध्यम आंच पर सेंकें और निकाल लें. 
  • तैयार ज्वार की रोटी को घी/मक्खन लगाकर गरमा-गरम परोसें. इसे आप बैंगन का भरता, दाल या किसी सब्जी के साथ खाएं. 

यह भी पढ़ें- Rumali Roti: मुगलई स्वाद अब घर पर, बनाएं होटल जैसी पतली और नरम रुमाली रोटी

यह भी पढ़ें- Kulcha Recipe: पंजाबी फूड का मजा अब घर में, ढाबा स्टाइल में बनाएं मशहूर कुलचा