profilePicture

Maha Shivratri Do’s And Don’t: महा शिवरात्रि व्रत रखने से पहले क्या करें क्या न करें, जानिए

Maha Shivratri Do's And Don't : महा शिवरात्रि व्रत के दौरान कुछ जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि यह व्रत सही तरीके से किया जा सके और पुण्य की प्राप्ति हो. जानिए इस व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें, आप भी कीजिए फॉलो.

By Ashi Goyal | February 24, 2025 5:00 AM
an image

Maha Shivratri Do’s And Don’t : महा शिवरात्रि हिंदू धर्म का एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण पर्व है, जो भगवान शिव की उपासना के लिए समर्पित होता है. इस दिन को विशेष रूप से उपवासी रहकर, पूजा-अर्चना और व्रत रखने का महत्व है. महा शिवरात्रि व्रत के दौरान कुछ विशेष दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि यह व्रत सही तरीके से किया जा सके और पुण्य की प्राप्ति हो. जानिए इस व्रत के दौरान क्या करें और क्या न करें, ताकि आप इस दिन का सही लाभ उठा सकें:-

– महा शिवरात्रि व्रत रखने से पहले क्या करें

  • सही तैयारी करें, व्रत से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हो जाएं. एक दिन पहले हल्का भोजन करें और मानसिक शांति बनाए रखें.
  • महा शिवरात्रि के दिन शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. गाय के दूध, शहद, गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • भजन-कीर्तन करें, दिनभर भगवान शिव के भजन और कीर्तन करने से आत्मिक शांति मिलती है.
  • व्रत के दौरान उपवासी रहें और केवल फल, दूध या अन्य व्रत सामग्री का सेवन करें.
  • महा शिवरात्रि के दिन रातभर जागरण करें और भगवान शिव का मंत्र जाप करें.

यह भी पढ़ें  : Happy Maha Shivaratri Quotes : भोले बाबा के खास दिन पर पढ़ीए ये खास कोट्स

यह भी पढ़ें  :Shivaratri Makeup Look : यहां से चुनिए शिवरात्रि स्पेशल मेकअप लुक

– महा शिवरात्रि व्रत रखते समय क्या न करें

  • इस दिन किसी को अपशब्द न बोलें और हमेशा अच्छे विचार रखें.
  • व्रत के दौरान मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. केवल शाकाहारी और व्रत के अनुसार खाने का सेवन करें.
  • शराब, तम्बाकू या किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें। व्रत के दौरान शुद्धता बनाए रखना आवश्यक है.
  • इस दिन ज्यादा शारीरिक मेहनत से बचें, क्योंकि व्रत रखने से शरीर में थकावट हो सकती है.
  • व्रत की पूजा में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को अशुद्ध न होने दें और हमेशा शुद्ध सामग्री का प्रयोग करें.

यह भी पढ़ें  : Maha Shivratri Rangoli Design : भोले बाबा का कीजिए स्वागत, ट्राई कीजिए ये रंगोली डीजाइन

यह भी पढ़ें  : Maha Shivaratri Vrat Recipe : व्रत में चाहते है कुछ चट-पटी फलहारी, ट्राई कीजिए ये शकरकंद चाट

Next Article

Exit mobile version