Lord Krishna Baby Names: अपने लाडले को दें लड्डू गोपाल जैसा मधुर और प्यारे नाम

Lord Krishna Baby Names : आपके घर आने वाले 'छोटे कान्हा' के लिए वो नाम चुनें जो उसके व्यक्तित्व को कान्हा जैसा ही आकर्षक और मनमोहक बना दे.

By Shinki Singh | October 8, 2025 6:08 PM

Lord Krishna Baby Names: घर में जब नन्हा मेहमान आने वाला हाेता है तो हर पैरेंटस उसके लिये प्यारे नामों की तलाश करने लगते हैं.अगर आप भी अपने लाडले के लिए ऐसा नाम तलाश रहे हैं जिसमें प्रेम और दिव्यता भरी हो तो भगवान कृष्ण से बेहतर प्रेरणा कोई नहीं हो सकती. हर माता-पिता अपने बच्चे में भगवान कृष्ण की बाल लीला काे देखते हैं. ऐसे में उनसे जुड़े नाम तो उनके बच्चे को और भी खास बना सकते हैं. तो चलिए आपके घर आने वाले ‘छोटे कान्हा’ के लिए वो नाम चुनें जो उसके व्यक्तित्व को कान्हा जैसा ही आकर्षक और मनमोहक बना दे.

लड्डू गोपाल जैसे प्यारे नाम

  • गोपाल – गायों का रक्षक, भगवान कृष्ण का नाम
  • मोहन – मोहक, सबको आकर्षित करने वाला
  • मुरलीधर – बांसुरी बजाने वाला
  • श्याम – काले वर्ण वाला, कृष्ण का नाम
  • विष्णु – जगत के पालनहार
  • कन्हैया – कृष्ण का प्यारा रूप
  • गोविंद – गोवर्धन के रक्षक
  • दामोदर – बचपन में माता-पिता द्वारा बांधा गया
  • बालकृष्ण – बाल रूप में कृष्ण
  • नंदन – प्रिय पुत्र, आनंद देने वाला
  • माधव – कृष्ण का एक नाम, मधुरता वाला
  • रणधीर – युद्ध में वीर, साहसी
  • हरिनाथ – हिरणों का स्वामी
  • मणिकांत – रत्न के समान मूल्यवान
  • मुरलीमानी – बांसुरी का प्रेमी

Also Read : Unique Baby Names With Meanings 2025: नए जमाने के बच्चों के लिए चुनें ट्रेंडी और यूनिक बेबी नेम्स

Also Read : Trending & Unique Baby Names: सिर्फ 10 मिनट में पाएं अपने बच्चे के लिए ट्रेंडिंग और यूनिक नाम

Also Read : Latest Indian Baby Names:ट्रेंडिंग और मॉडर्न नाम जो हर पेरेंट को आएंगे पसंद