Kitchen Cleaning Tips: फ्लोर के जिद्दी दागों को आसानी से मिटाएं, इन घरेलु नुस्खों के साथ 

Kitchen Cleaning Tips: अगर आप भी किचन के फ्लोर टाइल्स के कड़े-जिद्दी दागों से परेशान हैं? लाख कोशिशों के बाद भी वो साफ नहीं होते, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम बताएंगे फ्लोर के जिद्दी दागों को हटाने के कुछ आसान से उपाय.

By Sakshi Badal | September 12, 2025 7:05 PM

Kitchen Cleaning Tips: अक्सर हर हफ्ते हम घर की सफाई करते हैं, घर के हर कोने को चमकाने की कोशिश करते रहते हैं. लेकिन एक हिस्सा ऐसा है जो रोजाना सफाई के बाद भी हमेशा गंदे ही दिखते है. लगभग हर दिन हम अपने किचन की सफाई करते है, लाख कोशिशों के बाद भी फ्लोर टाइल्स हमेशा ही गंदे दिखते हैं. अगर आपके साथ भी यह समस्या होती है तो घबराइये नहीं, आज हम लेकर आए है इसका रामबाण इलाज जिससे न सिर्फ आपका फ्लोर साफ होगा बल्कि चमकदार दिखेगा. आज हम जानेंगे घर में रखी आम चीजों से कैसे आप आसानी से फ्लोर को चमका सकते हैं.

किचन फ्लोर टाइल्स साफ करने का तरीका

डिटर्जेंट

 कपड़े धोने के साथ साथ घर की बाकी चीजों की सफाई में भी आप लॉन्डरी डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं. डिटर्जेंट की मदद से फ्लोर को आसानी साफ किया जा सकता है. इससे न सिर्फ टाइल्स का कालापन दूर होगा बल्कि टाइल्स पर लगे महिनों पुराने जिद्दी दाग भी हट जाएंगे. इसके लिए एक कटोरी में आधा कप डिटर्जेंट डालें.इसमें गुनगुना गर्म पानी और एक चम्मच सिरका (विनेगर) डालकर मिलाएं. क्लीनिंग ब्रश की मदद से इस पेस्ट को टाइल्स पर लगाए और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.जब फ्लोर सुख जाए तो थोड़ा सा पानी डालकर ब्रश की मदद से रगड़े और फ्लोर पर पानी डालकर अच्छे से साफ करें. 

Kitchen cleaning tips ,(ai image)

यह भी पढ़ें: How To Store Curry Leaves: इन तरीकों से करी पत्तों को करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगे खराब

बेकिंग सोडा का मैजिक

अक्सर खाना बनाते वक्त कभी तेल या मसालें फ्लोर पर गिर जाते हैं, जिससे टाइल्स में जिद्दी दाग बैठ जाते है. इसकी झटपट सफाई करने के लिए हम घर पर ही क्लीनर बनाएंगे. इसके लिए बाथरूम क्लीनर में दो चम्मच डिटर्जेंट और एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर मिलाएंगे. इस हैक को अपनाकर भी आप आसानी से किचन फ्लोर को चमकदार बना सकती है. इस क्लीनर के इस्तेमाल से आपका किचन फ्लोर एकदम नया दिखने लगेगा.

यह भी पढ़ें: How To Remove Ants From Sugar: चीनी के डिब्बे में चींटियों की है भरमार, इन घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

विनेगर का इस्तेमाल  

कपड़े में जब कोई जिद्दी दाग लग जाए तो हम विनेगर का इस्तेमाल करते है. जड़ से दाग मिटाने में विनेगर कारगर साबित होता है. अगर आप एक कप डिटर्जेंट में दो बड़े चम्मच सिरका और गुनगुना पानी मिलाती है तो इस पेस्ट की मदद से आसानी से दाग दूर हो जाएंगे और आपको सफाई में मदद मिलेगी.

Kitchen cleaning tips, (ai image)

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: फ्रिज से आ रही है मछली जैसी बूं – इन तरीकों से करें साफ

नींबू का उपाय

अक्सर कपड़ों पर हल्दी या तेल के जिद्दी दाग मिटाने के लिए निंबू का इस्तेमाल करते हैं. फ्लोर के जिस भी हिस्से में ज्यादा मैल जमा हो, वहां नींबू से अच्छी तरह रगड़ें. इसके लिए एक बड़े नींबू को दो टुकड़ों में काटकर टाइल्स पर रगड़े, फिर गुनगुने गर्म पानी से प्लोर को साफ करें. ऐसा करने से बड़े से बड़े जिद्दी दाग भी मिट जाएंगे और किचन चमकने लगेगा. 

Kitchen cleaning tips, (ai image)

यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: खड़े मसालों की खुशबू और स्वाद को लंबे टाइम तक रखें बरकरार, अपनाएं ये टिप्स

यह भी पढ़ें: Perfect Stuffed Paratha Tips: अब नहीं फटेगा पराठा, स्टफ्ड पराठे बनाने के आसान टिप्स

यह भी पढ़ें: Perfect Pulao Tips: पुलाव बनाते समय जरूर अपनाएं ये किचन टिप्स, हर बार बनेगा लाजवाब

यह भी पढ़ें: Tips to Store Malai: मलाई को खराब होने से बचाने के लिए इन टिप्स का करें इस्तेमाल