Kitchen Cleaning Tips For Diwali: गैस स्टोव से लेकर फ्लोर को चमकाएं, दिवाली से पहले अपनाएं ये बेस्ट किचन क्लीनिंग हैक्स
Kitchen Cleaning Tips For Diwali: दिवाली की सफाई में किचन को बनाना है चमकदार, तो अपनाएं ये बेस्ट और इनोवेटिव किचन क्लीनिंग टिप्स.
Kitchen Cleaning Tips For Diwali: दिवाली आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं. अधिकतर घरों में दिवाली की सफाई की शुरुआत हो चुकी हैं. ऐसे में क्या आप भी अपने किचन को साफ करने के लिए कोई टिप्स की तलाश में है? तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से दिवाली पर अपने किचन को चमकदार बना सकते हैं.
स्टोव और गैस चूल्हे को कैसे साफ करें?
गैस बर्नर और ग्रिल को हटाकर गरम पानी और डिटर्जेंट में भिगो दें. इसमें फंसी हुई धूल को बेकिंग सोडा और विनेगर के पेस्ट से साफ करें. इसे साफ करने के बाद सूखे कपड़े से पोंछ लें.
सिंक को कैसे साफ करें?
सिंक की सफाई करने के लिए इसमें नींबू और बेकिंग सोडा लगाकर हल्के हाथों से स्क्रब करें. इसमें लगी गंदगी और जंग हटाने के लिए विनेगर को इसमें डालकर 10-15 मिनट रखें, फिर गरम पानी से धो लें. सिंक की जाली में जमे खाने के छोटे टुकड़े फंसे हों तो ब्रश से साफ करें.
किचन के कैबिनेट की सफाई कैसे करें?
किचन कैबिनेट की सफाई करने के लिए आप डिटर्जेंट पानी का स्प्रे बनाकर कैबिनेट के दरवाजे में लगाए, फिर इसे 10 मिनट के बाद हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें. इसके अंदर रखें समान को भी निकालकर डिटर्जेंट के पानी से साफ कर लें.
यह भी पढ़ें- How To Clean Teddy At Home: प्यारा टेडी हो गया है गंदा, तो बिना किसी झंझट ऐसे करें साफ, दिखेगा बिल्कुल नया जैसा
किचन फ्लोर टाइल्स को कैसे चमकाएं?
जमीन को पहले पहले झाड़ू से साफ करें. फिर गर्म पानी में थोड़ा डिटर्जेंट मिलाकर पोछा लगाएं. जमी हुई गंदगी के लिए बेकिंग सोडा छिड़ककर रगड़ें. लास्ट में साफ पानी से पोछा लगाकर सूखा कपड़े से पोंछें.
मसाले के जार को कैसे साफ करें?
मसाले के जार से सारे मसाले निकालकर अलग कर दें. इसके बाद कुछ देर मसाले के जार को हल्के गरम पानी में नींबू डालकर रखें. इसके बाद इसे अच्छे से साफ करके सूखा लें. इसमें आप बाद में मसाला भरकर किचन में सजा दें.
फ्रिज, मिक्सर और भी काम आने वाली मशीन को कैसे साफ करें?
सभी चीज को आप साफ कपड़े से हल्का पानी मिलाकर पोंछ लें.
यह भी पढ़ें- Carpet Cleaning Tips At Home: दिवाली से पहले इस तरह कर लें कार्पेट की सफाई, धोने के बाद दिखेगा बिल्कुल नया जैसा
यह भी पढ़ें- How To Clean Helmet Inside At Home: सिर्फ शीशा नहीं, ऐसे करें हेलमेट के अंदर की सफाई, घर बैठे चमकेगा बिल्कुल नया जैसा
