Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर पाना है अट्रैक्टिव और एलिगेंट लुक, ट्राई करें ब्यूटीफुल साड़ी डिजाइन
Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ पर आप भी कौन सी साड़ी पहनें इस बात को लेकर परेशान हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कुछ साड़ी डिजाइन आइडियाज जिसे आप पहन सकती हैं और सबसे हटकर खूबसूरत लुक पा सकती हैं.
Karwa Chauth Saree Design: करवा चौथ का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस मौके पर महिलाएं अपने शृंगार को लेकर काफी पहले से तैयारी कर के रखती हैं. करवा चौथ के शुभ अवसर पर महिलाएं साड़ियां पहनती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और सुंदर चूड़ियों से हाथों को सजाती हैं. साड़ी में आप भी अपने लुक को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप इन साड़ी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. तो आइए जानते हैं कुछ साड़ी डिजाइन आइडियाज.
रेड कलर साड़ी
आप इस शुभ मौके पर लाल रंग की साड़ी को पहनें. आप वर्क वाली रेड साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. रेड और गोल्डन वर्क साड़ी इस मौके के लिए परफेक्ट है. आप इसके साथ गोल्डन ज्वेलरी और ब्यूटीफुल चूड़ी सेट को डालें और लुक को कंप्लीट करें.
वर्क वाली साड़ी
फंक्शन या त्योहार के लिए वर्क वाली साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन है. आप एंब्रॉयडरी या जरी वर्क वाली साड़ी को पहन सकती हैं. ये साड़ी आपके लुक में चार चांद लगा देगी.
नेट की साड़ी
करवा चौथ पर नेट की साड़ी को पहन सकती हैं. नेट साड़ी से आप ग्लैमरस और फैशनबल लुक पा सकती हैं. आप नेट में वर्क वाली साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. रात में अगर आप फैमिली के साथ बाहर जा रही हैं तो इस साड़ी को आप पहनें. आप इसके साथ मैचिंग ज्वेलरी को डालें.
सिल्क की साड़ी
सिल्क की साड़ी त्योहार के लिए एक अच्छी चॉइस है. आप सिल्क में अलग रंगों की साड़ी को पहन सकती हैं. सिल्क में आप पीले और लाल रंग का कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं. आप बालों में गजरा लगा कर इस लुक को पूरा करें.
यह भी पढ़ें- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ब्यूटीफुल मेहंदी डिजाइन, बनाएं हाथों को और भी खूबसूरत
यह भी पढ़ें- Latest Karva Chauth Gold Ring: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट करें लेटेस्ट और खूबसूरत गोल्ड रिंग
यह भी पढ़ें- Bangle Design Ideas: खास मौके पर बनाएं लुक सुपर स्पेशल ब्यूटीफुल और स्टाइलिश बैंगल के सा
