Karwa Chauth Latest Mehndi Design: करवा चौथ पर खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से करें सोलह श्रृंगार पूरा और पाएं शानदार लुक
Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के इस खास मौके पर अपने पैरों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइन से सजाएं और सोलह श्रृंगार को पूरा करके परफेक्ट लुक पाएं. ये डिज़ाइन आपके लुक में चार चांद लगा देंगे और त्योहार की रौनक को बढ़ा देंगे.
Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर सुहागिनें 16 श्रृंगार करती हैं, जिसमें मेहंदी लगाना बेहद अहम माना जाता है. आलता, चूड़ी, बिंदी और हाथों में सजी खूबसूरत मेहंदी से त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाती है. मेहंदी न सिर्फ सजने-संवरने का हिस्सा है बल्कि इसे सौभाग्य और प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. इस खास मौके पर महिलाएं अपने हाथों-पैरों को अलग-अलग डिजाइनों से सजाकर करवा चौथ को और यादगार बनाती हैं. आजकल पैर की मेहंदी के लिए कई तरह के डिजाइन ट्रेंड में हैं, जो आपके लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं.
Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के लिए पैरों की 5 खास मेहंदी डिजाइन
1. सेंटर मेहंदी डिजाइन (Center Mehndi Design for Leg)
सेंटर मेहंदी डिजाइन जिसे कई लोग गोल टिक्की डिजाइन भी कहते है सबसे पॉपुलर डिजाइन है. करवाचौथ तीज त्योहारों पर इस तरह की डिजाइन बेहद पसंद की जाती है. पैरों में सिम्पल और सोबर मेहंदी डिजाइन अच्छी लगती है. अगर आप भी सिंपल और क्लासी डिजाइन चाहती हैं तो पैरों पर सेंटर मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
ये भी पढ़ें:: बैक हैंड पर लगाएं ये 10 आसान और स्टाइलिश अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स
2. कमल का डिजाइन (Lotus Mehndi Design for Leg)
कमल का फूल शुभता और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. लोटस मेहंदी डिजाइन अभी बहुत ट्रेंड में है. कमल की पंखुड़ियों वाला मेहंदी डिजाइन पैरों की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है. लोटस पैटर्न को आप पैर के बीच में बना सकती है या फिर नीचे की ओर बेल और पत्तियों की तरह भी.
ये भी पढ़ें: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन
3. अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Arabic Mehndi Design for Leg)
अरेबिक डिजाइन की खूबसूरती ही अलग होती है. इसमें पैरों पर बेलों का लंबा पैटर्न बनाया जाता है जो उंगलियों से लेकर एड़ी तक फैला होता है. यह डिजाइन पैरों को स्लिम और खूबसूरत दिखाता है. अरेबिक मेहंदी जल्दी बन जाती है और इसमें जगह-जगह खाली स्पेस छोड़ा जाता है, जिससे डिजाइन और भी स्टाइलिश लगता है.
ये भी पढ़ें: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी देखें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
4. मॉडर्न बेल डिजाइन (Modern Bel Mehndi Design)
अगर आप मॉडर्न और सिंपल डिजाइन चाहती हैं तो पैरों पर बेल स्टाइल मेहंदी बनवाना बेस्ट है. इसमें पैर की उंगलियों से लेकर टखने तक बेल की तरह डिजाइन खींची जाती है. छोटी-छोटी पत्तियां, फूल और डॉट्स इस डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाते हैं. इस तरह की मेहंदी डिजाइन पैरों को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देता है, जो आजकल बहुत पसंद किया जाता है.
ये भी पढ़ें:: दुल्हन के लिए देखें भरी-भरी मेहंदी के 5 शानदार डिजाइन
5. आसान मेहंदी डिजाइन (Easy Mehndi Design for Leg)
बहुत सी महिलाओं को एकदम सिम्पल सी डिजाइन पसंद होती है. उन महिलाओं के लिए जो बहुत ज्यादा भारी डिजाइन नहीं चाहतीं, सिम्पल मेहंदी डिजाइन परफेक्ट है. इसमें सिर्फ उंगलियों के आसपास हल्की-फुल्की डिजाइन बनाई जाती है. यह जल्दी तैयार हो जाती है और पैरों को सादगी भरा लुक देती है.
करवा चौथ पर सोलह शृंगार करना हर महिला के लिए खास होता है और मेहंदी खूबसूरत शृंगार को पूरा करती है. हाथों के साथ-साथ पैरों पर इन स्टाइलिश और खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों को लगाकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें:: सैयारा गर्ल अनीत पड्डा इन्स्पायर्ड मेहंदी डिजाइन – खूबसूरत इतने की हर किसी का दिल आ जायें
ये भी पढ़ें:: सूर्योदय से पहले खाएं ये 10 सुपर पौष्टिक फूड्स, रहेंगे पूरे दिन एनर्जी से भरपूर
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Katha
ये भी पढ़ें: Karwa Chauth Aarti
यह भी पढ़े: Karwa Chauth Moon Rise Time
