कम बजट में चाहते हैं रॉयल हनीमून? ये 4 डेस्टिनेशन दिलाएंगी जन्नत-सा सुकून, जेब पर भी नहीं पड़ेगा बोझ
India Honeymoon Destinations: कम बजट में हनीमून प्लान कर रहे हैं? शादीशुदा कपल्स के लिए देश के सबसे खूबसूरत और बजट फ्रेंडली हनीमून डेस्टिनेशन यहां जानें. जैसलमेर से लेकर कुर्ग, ऊटी और लक्षद्वीप तक, इन जगहों पर आप कम खर्च में झीलों, पहाड़ों और बीच का रोमांटिक आनंद ले सकते हैं.
India Honeymoon Destinations: शादी का सीजन चल रहा है और हर जोड़ा विवाह के बाद ऐसी जगह जाना चाहता है जो भीड़ भाड़ से दूर हो और बेहतरीन प्राकृतिक वादियों का नजारा मिल सकें. साथ ही वह सेफ भी हो. लेकिन अक्सर विवाह के बड़े खर्चों के बाद लोगों की जेब ढीली हो जाती है. ऐसे में वे बजट फ्रेंडली जगहों को भी ध्यान रखकर अपनी योजना बनाते हैं. अगर आप भी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं और सीमित खर्च में हनीमून ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो देश में कई खूबसूरत विकल्प मौजूद हैं. झीलों, पहाड़ों, शांत वादियों और साफ-सुथरे समुद्री तटों का आनंद आप कम बजट में भी उठा सकते हैं.
जैसलमेर का किला हमेशा लोगों को आकर्षित करती है
राजस्थान का जैसलमेर हमेशा ही कपल्स को आकर्षित करते आयी है. यहां की हवेलियां, किले और रेगिस्तान का व्यापक विस्तार आंखों को सुकून देने वाला अनुभव कराते हैं. ऊंट सफारी से लेकर डेजर्ट कैंप तक, यहां बिताया हर पल हनीमून को खास बना सकता है. रास्ते और ठहरने की व्यवस्था भी किफायती है, इसलिए नए कपल अक्सर इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करते हैं.
Also Read: Travel Kit Ideas: परफेक्ट पिकनिक के लिए क्या रखें साथ? जानिए पूरी ट्रैवल किट की लिस्ट
भारत का मिनी यूरोप है कुर्ग
कर्नाटक की वादियों में बसे कुर्ग को लोग ‘भारत का मिनी यूरोप’ भी कहते हैं. घने कॉफी गार्डन, धुंध से ढकी पहाड़ियां और शांत जलप्रपात रोमांस को और गहरा कर देते हैं. यहां की हरियाली किसी भी मौसम में मन मोह लेती है. एडवेंचर पसंद करने वाले जोड़ों के लिए ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी गतिविधियां भी मौजूद हैं.
ऊटी हिल स्टेशन का मौसम बेहद सुहावना
अगर पहाड़ और ठंडी हवा आपको ज्यादा पसंद है, तो ऊटी बेहतरीन चुनाव साबित हो सकता है. इस हिल स्टेशन का मौसम सालभर सुहावना रहता है. नीली झीलें, चाय बागान और घाटियों का नजारा हनीमून को बेहद खास बनाता है. दक्षिण भारत में रहने वालों के लिए तो यह सबसे सुविधाजनक और बजट फ्रेंडली विकल्प माना जाता है.
जन्नत से कम नहीं है लक्षद्वीप
समुद्र प्रेमी कपल्स के लिए लक्षद्वीप किसी सपने से कम नहीं. यहां के साफ पानी वाले बीच, शांत वातावरण और छोटे-छोटे द्वीप रोमांटिक पलों को और खूबसूरत बना देते हैं. स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी एक्टिविटीज के साथ पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर इस ट्रिप को लाइफटाइम मेमोरी में बदल सकते हैं. यात्रा और ठहरने का खर्च भी अन्य बीच डेस्टिनेशनों की तुलना में कम है.
