Glycerin For Dry Lips: ग्लिसरीन से करें होंठों की देखभाल, जानें लगाने का सही तरीका, होंठ रहेंगे हमेशा सॉफ्ट

Glycerin For Dry Lips: क्या आप भी बार-बार होंठ सूखने और फटने की समस्या से परेशान है? तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे फटे और सूखे होंठों में ग्लिसरीन लगाने का सही तरीका, जिससे आप अपने होंठ को मुलायम बना सकते हैं.

By Priya Gupta | December 11, 2025 10:08 AM

Glycerin For Dry Lips: सूखे और फटे होंठ हर मौसम में परेशानी बन जाते हैं. रूखे होंठ न सिर्फ दर्द और जलन पैदा करते हैं, बल्कि आपके चेहरे की खूबसूरती पर भी असर डालते हैं. ऐसे में हम इसे सही रखने के लिए कई उपाय ढूंढते है जो असरदार हो. इसे ठीक करने के लिए ग्लिसरीन एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. ये आपकी त्वचा और होंठों को गहराई तक जाकर हाइड्रेशन देता है, जिससे होंठ मुलायम, चमकदार और हेल्दी दिखने लगते हैं. ग्लिसरीन की सबसे खास बात यह भी है कि ये हर स्किन टाइप के लिए सही है और ज्यादा महंगा भी नहीं होता. अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के होंठों को मुलायम रखना चाहते हैं तो ग्लिसरीन आपके लिए बहुत फायदेमंद है. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में सूखे होंठों पर ग्लिसरीन लगाने का सही तरीका क्या है, जिससे आपके होंठ लंबे समय के लिए मुलायम रह सकते हैं. 

सूखे होंठों पर ग्लिसरीन कैसे लगाएं? (How To Use Glycerin On Dry Lips)

ग्लिसरीन सीधे लगाएं

  • सबसे पहले आप अपने होंठों को साफ पानी से धोकर हल्का सूखा लें. अब उंगली या कॉटन की मदद से बहुत पतली ग्लिसरीन की लेयर लगाएं. 
  • इसे 15 मिनट के बाद हल्का पोंछ या धो लें. आप चाहे तो इसे रातभर छोड़ सकते हैं, लेकिन ये आपको थोड़ा चिपचिपा लग सकता है. 

ग्लिसरीन + गुलाब जल का मिश्रण  

  • इसके लिए आप ग्लिसरीन और गुलाबजल को बराबर मात्रा में मिलाएं. इसे सोने से पहले होंठों में लगाएं और रातभर छोड़ दें. फिर सुबह उठकर पानी से धो लें. ये लगाने के बाद हल्का चिपचिपा होता है. 

होंठों में ग्लिसरीन कितनी बार लगाएं?

  • आप इसे हल्के मॉइश्चराइजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप हफ्ते में 3-4 बार लगाएं. 

यह भी पढ़ें: Natural Lip Balm for Winter: सिर्फ 2 चीजों से बनाएं घर पर नेचुरल लिप बाम, सर्दियों में होंठ रहेंगे मुलायम और गुलाबी 

यह भी पढ़ें: Homemade Honey Sugar Lip Scrub: फटे होंठों का घरेलू उपाय, शहद और चीनी से बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब, पाएं सॉफ्ट और गुलाबी होंठ 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.