Baby Names: घर में नन्हे मेहमान का आना पूरे परिवार के लिए खुशियों की सौगात लेकर आता है. बच्चे की किलकारी से माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है. दादा-दादी से लेकर मम्मी-पापा तक हर कोई बच्चे को गोद में लेने और उसके साथ वक्त बिताने के लिए बेसब्र रहता है. बच्चे के जन्म के बाद सबसे अहम और खास जिम्मेदारी होती है उसके लिए एक सुंदर और अर्थपूर्ण नाम चुनना. नाम किसी भी व्यक्ति के पहचान का अहम हिस्सा होता है. सभी पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे का नाम जो सुनने में भी अच्छा हो और जिसका अर्थ भी खास हो. अगर आप भी अपने बच्चे के लिए नाम ऐसा ही नाम ढूंढ रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है. इस आर्टिकल में आप अपने प्यारे से बेटे या प्यारी सी बेटी के लिए खूबसूरत नाम और उनके अर्थ के बारे में जान सकते हैं.
बेटे के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Boys)
- भानु (Bhanu)– सूर्य, प्रकाश देने वाला
- अद्विक (Advik)– अनोखा, अद्वितीय
- हर्ष (Harsh)– खुशी, आनंद.
- हिमांशु (Himanshu)– चंद्रमा, हिम का हिस्सा.
- हर्षित (Harshit)– खुश, आनंदित.
- अंश (Ansh)– हिस्सा, भाग.
- विवेक (Vivek)– बुद्धि, समझदारी, निर्णय लेने की क्षमता
- अखिल (Akhil)– सम्पूर्ण, पूर्ण, पूरा.
बेटी के लिए नाम की लिस्ट (Baby Names For Boys)
- अवनी (Avni)– पृथ्वी, धरती, माता समान धैर्य रखने वाली
- रिधिमा (Ridhima)– समृद्धि से भरी, सौभाग्यशाली, खुशहाली लाने वाली
- तारा (Tara)– सितारा.
- भूमि (Bhumi)– धरती, जमीन, स्थिरता का प्रतीक.
- छवि (Chhavi)– परछाई, प्रतिबिंब.
- प्रज्ञा (Pragya)– बुद्धि, समझदारी, ज्ञान से परिपूर्ण
- ज्योति (Jyoti)– प्रकाश, रोशनी, अंधकार को दूर करने वाली.
यह भी पढ़ें: Baby Names 2026: नए साल में जन्म लेने वाले बच्चों के लिए यूनिक, मीनिंगफुल और मॉडर्न बेबी नेम्स की पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: Modern Indian Baby Names With Meaning: अपने नन्हे मेहमान के लिए चुनें मॉडर्न और यूनिक नाम,हर कोई पूछेगा अर्थ
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
