How To Store Sweet Corn: स्वीट कॉर्न की मिठास और ताजगी रहेगी बरकरार, आजमाएं स्टोरिंग के आसान टिप्स
How To Store Sweet Corn: स्वीट कॉर्न को लंबे टाइम तक फ्रेश रखने के लिए आप इन टिप्स का इस्तेमाल करें. तो आइए जानते इसे स्टोर करने का तरीका.
How To Store Sweet Corn: स्वीट कॉर्न स्वाद में लाजवाब होता है. इससे कई चीजों को तैयार किया जाता है. बरसात के मौसम में स्वीट कॉर्न का इस्तेमाल करके कई रेसिपी बनाई जाती है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है. आप इस से स्वीट कॉर्न चाट, टिक्की या पकौड़े को तैयार कर सकते हैं. इसका यूज फ्राइड राइस जैसी रेसिपी में भी होता है. अगर आप ज्यादा स्वीट कॉर्न खरीद कर लाते हैं तो सही से स्टोर नहीं करने के कारण ये खराब हो सकते हैं और मिठास और कुरकुरापन जल्दी खत्म हो जाता है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना करते हैं तो आप ये आसान और असरदार टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आप स्वीट कॉर्न को लंबे टाइम तक यूज कर सके. तो आइए जानते हैं कुछ असरदार टिप्स.
ताजा खरीदें
स्वीट कॉर्न को लंबे टाइम तक स्टोर करना है तो आप इसे ताजा ही खरीद कर लाएं. हमेशा फ्रेश स्वीट कॉर्न को ही चुने जिसके दाने ताजे हो. इससे ये लंबे टाइम तक फ्रेश बनी रहती है.
यह भी पढ़ें- How To Make Crispy Dosa: घर पर भी मिलेगा क्रिस्पी डोसा का मजा, बस इन टिप्स को करें फॉलो
एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें
आप स्वीट कॉर्न के दाने को स्टोर करने के लिए एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें. आप स्वीट कॉर्न के दाने को अलग कर लें. इसे आप एक एयरटाइट डिब्बे में डाल कर स्टोर करें. इस तरह से आप इसे कुछ दिनों के लिए फ्रेश रख सकते हैं और मनचाहे डिश में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
फ्रीज करने का तरीका
आप अगर स्वीट कॉर्न को लंबे टाइम तक स्टोर करना चाहते हैं तो आप इसे फ्रीज कर के रखें. आप इसे रखने से पहले आप कॉर्न के दाने को उबलते पानी में थोड़ी देर के लिए उबाल लें और पानी हटकर ठंडा कर लें. इसे आप प्लास्टिक बाग में पाकक कर दें और इसे फ्रीज कर दें.
यह भी पढ़ें- How to Make Idli Without Stand: इडली मेकर की जरूरत नहीं! आसानी से तैयार करें स्वादिष्ट इडली
यह भी पढ़ें- Kitchen Tips: नमी और कीड़े से गेहूं हो जाता है खराब? ऐसे करें स्टोर
